अघोषित विद्युत कटौती पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन : विद्युत कटौती से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
 
                    Kunwar Diwakar Singh
Fri, Sep 26, 2025 
            
            रुपईडीहा, बहराइच। शारदीय नवरात्र के दौरान अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कस्बे और गांवों में दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं तथा पंडालों पर लाइटों की सजावट की गई है, लेकिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को विकास खंड नवाबगंज के दर्जनों गांवों के ग्रामीण एवं दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य सहाबा पावर हाउस पहुंचे और वहां घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने “विद्युत विभाग चोर है”, “विद्युत विभाग होश में आओ”, “विद्युत व्यवस्था ठीक करो” जैसे नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन घंटों बिजली काट दी जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सहाबा पावर हाउस में तैनात नए जेई के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। जेई न तो ग्रामीणों की कॉल रिसीव करते हैं और न ही शिकायतों का निस्तारण करते हैं। विद्युत विभाग के खिलाफ इस धरना प्रदर्शन में अजय शर्मा, रोहित मिश्रा, रंगलाल आर्य, संदीप सिंह, अजय त्रिपाठी, सूरज मिश्रा, राम सिंह, राहुल सिंह, रमेश वर्मा, ऋषि सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            