: किसान अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजातियों का करें चयन
Mon, Sep 9, 2024
पारले कंपनी क्षेत्र में हुआ गन्ना बुवाई का शुभारम्भ
फीता काटकर व नाली में गन्ने के टुकड़े डालकर किया गन्ना बुवाई का उद्घाटन
फखरपुर, बहराइच। पारले कंपनी द्वारा सोमवार को क्षेत्र के बिलासपुर गांव से गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया। बुवाई बिलासपुर गांव के किसान रामराज के खेत से शुरू हुई। बुवाई का उद्घाटन पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा किसान के खेत पर जाकर फीता काटकर और नाली में गन्ने के टुकड़े डालकर किया गया। साथ ही किसान को फूल माला भी पहनाई गई। अन्य काफी किसान बुवाई के समय मौजूद रहे। श्री राठी ने कहा कि इस समय जो भी खाली खेत है उन्हें तत्काल तैयार करे और बुवाई कर दे। इस गन्ने का जमाव 10 दिन के अंदर हो जायेगा और जमाव भी काफी अच्छा होगा। खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा का प्रयोग जैविक खाद में मिलाकर करे। स्वस्थ प्लाट से ही गन्ने का बीज बुवाई के लिए ले। 2 आँख का टुकड़ा 4 फीट की दुरी पर ट्रेंच विधि से बोये। अच्छे जमाव के लिए बीज शोधन हेक्साटॉप एवं इमिडा कीटनाशक से करे। बुवाई से पहले नालियों में खाद एवं उर्वरक की सही मात्रा प्रयोग करें। उसके बाद बुवाई करे। 2 इंच से अधिक मिटटी गन्ने के टुकड़ो पर ना डाले। इस समय बुवाई करने से बीज की भरपूर मात्रा पर्याप्त है। लेबर आसानी से उपलब्ध हो जाते है, पैदावार भी अच्छी मिलती है। अतः अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान इस समय गन्ना लगाए। गन्ने के साथ सहफसल सरसो, आलू, लाही, सब्जियाँ बोनस के रूप में ले सकते है। अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां 15023, 14201, 0118 लगाए। बुवाई के लिए अभी से बीज सुरक्षित कर ले और जैसे-जैसे खेत खाली हो बुवाई करते जाए। बुवाई के समय किसान रामराज, नीरज, हकीमुद्दीन, मोइनुद्दीन, संतोष, सूरज आदि मौजूद रहे। साथ ही कंपनी के अन्य अधिकारीगण अखंड प्रताप, नीरज भी उपस्थित रहे।
: अच्छे उत्पादन का आधार है गन्ना बंधाई
Thu, Jul 25, 2024
बढ़वार के अनुसार माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर में तीन बंधाई जरूर करे किसान
फखरपुर, बहराइच। इस समय गन्ने के ऑटम प्लाट एवं पौधे के अच्छे प्लाट जिनकी बढ़वार काफी अच्छी हो गई है ऐसे सभी प्लाटो की गन्ना बंधाई किसान सुनिश्चित करे। बंधाई करने से उपज अधिक मिलती है। अच्छी गुणवत्ता का बीज प्राप्त होता है, गन्ना कटाई-छिलाई में आसानी रहती है। प्रति एकड़ शुद्ध मुनाफा में बढ़ोतरी होती है। बंधाई बढ़वार के अनुसार करे जैसे-जब गन्ने की बढ़वार 5-6 फिट हो जाये तो सिंगल लाइन में जमीन से 3 फीट की ऊंचाई पर पहली बंधाई करे। दूसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 7 से 8 फिट हो जाये तब करे, पहली बंधाई के 1-1. 5 फिट ऊपर से उसी लाइन में करे। तीसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 9-10 फिट हो जाये तो दोनों लाइन के थानों को एक साथ कैंचीनुमा बांध दे। इससे गन्ना बिल्कुल नहीं गिरेगा। साथ ही साथ इस समय मिल क्षेत्र में सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य भी चल रहा है। सभी किसान अपना सर्वे क्षेत्रफल, प्रजाति, पेड़ी-पौधा-ऑटम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर अच्छी प्रकार देख ले और यदि कोई कमी है तो संशोधित करा ले। जिससे आगामी पेराई सत्र में कोई दिक्कत आपूर्ति करने में ना आये।ए ेसे किसान जिनका सर्वे हुआ है लेकिन समिति सदस्य नहीं है सदस्य जरूर बन जाये और रसीद प्राप्त कर ले। इन सभी बातो की चर्चा पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा खैरा बाजार, चंदनापुर व मरौचा में उपस्थित किसानों से मीटिंग के समय की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारीगण अखंड, अमर, नीरज, रमेश, गिरजेश् व दिनेश उपस्थित रहे।
: गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन के लिए 15 दिनों के अंतराल पर दो स्प्रे जरूर करें किसान
Fri, Jul 5, 2024
किसान गन्ने की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें
स्प्रे के माध्यम से जो भी उर्वरक या कीटनाशक फसल में दिया जायेगा इसका लाभ अधिक और तत्काल प्रभाव से होगा
फखरपुर, बहराइच। गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन के लिए 15 दिनों के अंतराल पर दो स्प्रे एनपीके, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, एमिडा का गन्ना किसान जरुर करे। गन्ना फसल पेड़ी-पौधा की बढ़वार बहुत अच्छी हो सके इसके लिए प्रति एकड़ एनपीके (0ः52ः34)-2 किलो, पारले अमीनोज तरल -1 ली., एमिडा-100 मिली. को 250 ली. पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतराल पर दो बार स्प्रे करे। सभी प्रकार के कीटों का नियंत्रण भी होगा। स्प्रे के माध्यम से जो भी उर्वरक या कीटनाशक फसल में दिया जायेगा इसका लाभ अधिक और तत्काल प्रभाव से होगा। अत सभी किसान शत-प्रतिशत स्प्रे कराना सुनिश्चित करे। जिससे प्रति एकड़ कम से कम 500 कुंतल औसत उपज प्राप्त की जा सके। इस समय बरसात काफी अच्छी हो रही है। गन्ना ना गिरे इसलिए गन्ने की लाइनो में मिट्टी अवश्य चढ़ाये। इससे गन्ने की फसल नहीं गिरेगी। इससे जल निकास भी हो जायेगा। मिट्टी चढ़ने से सभी पोषक तत्वों का फसल समुचित उपयोग कर पायेगी। जिससे उत्पादन में भारी इजाफा होगा। खेती अब एक व्यापार के रूप में उभरा है। सभी किसान गन्ने की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें जिससे कम लागत में अधिक फायदा हो सके। उपरोक्त सभी बातों का विशेष अनुरोध पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा जोनल आफिस पदमपिछौरा, मरौचा पर उपस्थित किसानों से किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान और पारले के अन्य अधिकारीगण सूबेदार, प्रवेश, अखंड, अमर, रुचिन, शक्ति उपस्थित रहे।