ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

बाईपास के अधिग्रहित भूमि स्वामी प्रस्तुत कर सकेंगे आपत्ति एवं सुझाव : 06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 30, 2025

बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जनपद बहराइच में लखनऊ-बहराइच मार्ग से बहराइच-गोण्डा मार्ग तक बहराइच बाईपास निर्माण हेतु कुल 08 ग्रामों तहसील महसी के ग्राम टेड़वा बसन्तपुर तथा तहसील बहराइच के ग्राम पिपरिया महिपाल, गौरिया, सेहरिया, बैकुण्ठा, गोकुलपुर, मसीहाबाद व खलीलपुर की कुल 27.4623 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना के क्रियान्वयन हेतु कपूरथला परिसर स्थित कार्यालय विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा 06 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से लोक सुनवाई की जायेगी। डीएम श्री त्रिपाठी ने अर्जन हेतु प्रस्तावित भूमि में हित रखने वाले सभी व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 06 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से लोक सुनवाई में उपस्थित होकर सम्बन्धित ग्रामों में स्थित भूमि के सम्बन्ध मे सामाजिक समाघात आंकलन रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना पर अपनी आपत्ति अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें