: किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Sat, Nov 2, 2024
मिहीपुरवा, बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों का गिरफ्तार का जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों मुझे पूर्व रेलवे क्रासिंग स्थित एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर नगदी व किराने का सामान चोरी कर लिया गया था। दुकान मालिक पवन पोरवाल पुत्र स्वामी दयाल द्वारा घटना की तहरीर थाना मोतीपुर में दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की। शनिवार को जांच के बाद प्रकाश में आए अभियुक्त गोलू उर्फ बृजेश गुप्ता पुत्र स्व. किन्नू प्रसाद निवासी ईदगाह रोड मिहींपुरवा थाना मोतीपुर, रमजान अली पुत्र मेराज अली निवासी हच टावर नयापुरवा थाना मोतीपुर व नफीस पुत्र अतीक खां निवासी नयापुरवा थाना मोतीपुर को चोरी गये माल व उसे बेचकर प्राप्त रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपियों ने रेलवे क्रासिंग मिहींपुरवा परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा कैप्टन सिगरेट 06 डिब्बी, गोल्ड फ्लैक छोटे 02 डिब्बा, गोल्ड फ्लैक बड़ा 01 डिब्बा, विल्स सिगरेट 02 डिब्बा, पान मसाला, एक बैट्री, सेन्टा फ्रूट 02 पेटी, सेन्टा फ्रैश एक पेटी, एप्ल्पन गोल्ड टाफी एक पेटी कीमती लगभग 68000 रुपये को चुरा ले गये थे।
: अपहृता की हत्या कर शव नाले में फेंकने वाले दो गिरफ्तार
Tue, Oct 29, 2024
बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस ने अपहृता की हत्या कर शव को नाले में फेंक देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में वरि.उ.नि. अनिल कुमार यादव, उ.नि. कृष्ण कुमार सिंह, उ.नि. राम गोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा थाना रूपईडीहा पर बीते 04 अक्टूबर को पंजीकृत मुअसं. 0446/2024 धारा 137(2) बीएनएस में नाबालिक अपहृता की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगण संतोष आर्या पुत्र लख्खू आर्या निवासी सहजरामपुरवा सोरहिया थाना रुपईडीहा व सनोज आर्या पुत्र सहजराम निवासी भगवानपुर सोरहिया थाना रुपईडीहा को मंगलवार समय करीब 05.50 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
: हत्या की घटना का खुलासा, दम्पत्ति गिरफ्तार
Tue, Oct 22, 2024
बहराइच। थाना सुजौली पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दम्पत्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह, उ.नि. रमाशंकर यादव, उ.नि. शंकर सिंह, उ.नि.रवि शंकर मय हमराह हे.का. अफजल खान, का. फिरोज खान व म.का.पूर्णिमा देवी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को स्थानीय थाना पर मुअसं. 143/2024 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस में अभियुक्तगण रंजीत पुत्र राधेश्याम निवासी मटेही व नेहा पत्नी रंजीत निवासी मटेही थाना सुजौली को गिरफ्तार किया गया। बीते 18 अक्टूबर को समय करीब 7 बजे दीपक पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मटेही थाना सुजौली को कुदाल के बेंट से मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना क्षेत्र निषाद नगर चहलवा व रामबृक्षपुरवा के बीच नहर के साइफन के पास नहर के पटरी पर बने सिचाई विभाग के कमरे के पास से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
c