ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

जनपद में 01 नवम्बर से 28 फरवरी तक होगी धान की खरीद : जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 30, 2025

बहराइच। खरीफ विपणन वर्ष में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत धान खरीद व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें क्रय केन्द्रों पर स्टाफ की व्यवस्था, बैनर, इलेक्ट्रानिक कांटा, नमीमापक यंत्र, बोरा, क्रय केन्द्रों पर धनराशि की व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कार्यशाला के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि धान कय केन्द्रों पर बैनर के माध्यम से धान क्रय केन्द्र का नाम, खरीद एजेन्सी का नाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य, गुणवत्ता मानक, कय केन्द्र प्रभारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/अपीलीय अधिकारी एवं कय संस्था के जनपद स्तरीय अधिकारियों का नाम व मोबाइल नम्बर, यू.पी. किसान मित्र ऐप को डाउनलोड किये जाने हेतु क्यू.आर. कोड, शिकायत निवारण प्रणाली का विवरण एवं टोल-फ्री नंबर 18001800150 आदि सूचनाओं का प्रदर्शन अनिवार्यतः किया जाये। जिला खरीद अधिकारी ने क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को सचेत किया कि किसी भी दशा में बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद नहीं की जायेगी। बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद के लिए 2.05 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए खाद्य विभाग के 27, पीसीएफ के 43, पीसीयू के 32, यूपीएसएस के 16, मण्डी समिति व भारतीय खाद्य निगम के 02-02 कुल 06 क्रय एजेन्सियों के 122 केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जायेगी। कामन धान के लिए रू. 2369 तथा ग्रेड-ए-धान के लिए रू. 2389 प्रति कुण्टल का दर निर्धारित किया गया है। जिले में 01 नवम्बर से 28 फरवरी तक धान की खरीद की जायेगी। सभी धान क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार तथा राजपत्रित अवकाश को छोड़कर शेष कार्य दिवसों एवं स्थानीय अवकाश व द्वितीय शनिवार में क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा चौहरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता संजीव तिवारी, सचिव मण्डी धनंजय सिंह, सम्बन्धित क्रय एजेन्सियों के जिला व क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें