सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर दी गई विस्तृत जानकारी : जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 29, 2025
बहराइच। राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे थाना रानीपुर पुलिस द्वारा ग्राम भगहरिया निजामपुर में, थाना कोतवाली नगर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, श्री दिगम्बर जैन जूनियर हाई-स्कूल ब्राह्मणीपुरा, लिटिल एजेंल स्कूल में तथा थाना जरवलरोड पुलिस द्वारा उद्धव शिक्षा निकेतन में, महिला थाना द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र में, दरगाह शरीफ द्वारा ग्राम चैतूपुरवा में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर स्कूल के विद्यार्थियों, महिला जिला चिकित्सालय में आये मरीज व उनके परिजनों तथा गांव के स्थानीय लोगों को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि अपने सोशल मीडिया खातों को टू-स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित रखें तथा मोबाइल में इंस्टॉल आवश्यक ऐप्स पर मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान लोगों को यह भी जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार के असुरक्षित लिंक या फाइल्स को डाउनलोड न करें तथा अज्ञात स्रोतों से प्राप्त संदेशों या कॉल्स से सतर्क रहें। साथ ही, यह भी बताया गया कि यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना घटित होती है, तो वह तत्काल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल-फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन