सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जायेंः एसपी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 30, 2025
बहराइच। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून से न्यूनतम करने के लिए सड़कों का स्ट्रक्चर, दुघर्टना बहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन, ब्लैक स्पाट, सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीबी कैमरों की स्थापना इत्यादि के सम्बंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाय। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि हिट एण्ड रन से से सम्बन्धित प्रकरणों में प्रभावित परिवारों, निस्तारित मामलों तथा प्रदान की गई सहायता का विवरण प्रस्तुत किया जाय। जनपद में यातायात परिचालन की सुगम व्यवस्था के लिए मार्ग एनएचएसएचएमडीआर, ओडीआर एवं शहरी भाग की यातायात परिचालन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य मार्गों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर इंजीनियरिग मानक के अनुरूप एनएचएसएचएमडी एवं ओडीआर मार्गाे पर कैमरा, रैम्बल स्ट्रिप, स्पीड लिमिट, रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप, कैट-आई प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं मार्ग सुरक्षात्मक बोर्ड आदि की स्थापना की जाये। एसपी ने निर्देश दिया कि पीडब्ल्यूडी अथवा नगर निकायों के एक-एक मार्ग को चिन्हित कर मॉडल मार्ग घोषित किया जाय। एसपी श्री सिंह ने चिकित्सा एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि वाहन चालकों की जांच हेतु विभिन्न मार्गों पर स्थित पेट्रोल पम्पों तथा अन्य उपयुक्त स्थलों पर आंखों की जांच हेतु कैम्प लगाये जायें। एसपी श्री सिंह ने नगर निकाय, लोक निर्माण व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल गश्त कर सुगम यातायात में आने वाली दिक्कतों को दूर कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगरवासियों तथा विभिन्न टैक्सी स्टैण्ड स्वामियों के भी सुझाव प्राप्त किया जाय। एसपी द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि शहर में स्थित विभिन्न चिकित्सालयों में पार्किंग के माकूल बन्दोबस्त किये जायें जिससे मरीज़ों व तीमारदारों के वाहनों से यातायात की व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, सीओ लाइन पवन कुमार, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन