महिलाओं व बालिकाओं को साइबर अपराधों के प्रति किया गया सचेत : महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
 
                    Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 30, 2025 
            
            बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जिले के विभिन्न थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों द्वारा थाना रूपईडीहा के श्री राम प्यारे इंटर कॉलेज, थाना दरगाह शरीफ के मानस इंटर कॉलेज सहित अन्य थानों के अंतर्गत आने वाले अनेक विद्यालयों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक कर समाज में सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, ईव टीजिंग, घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न से निपटने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें गुड टच और बैड टच की पहचान करने और किसी भी असहज स्थिति में तुरंत पुलिस या विश्वस्त व्यक्ति से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर सचेत करते हुए सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, संदिग्ध संदेश या लिंक से बचने और किसी भी ऑनलाइन उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181 और 112 की जानकारी भी प्रदान की गई।
बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए चलाया जा रहा अभियान
मिशन शक्ति जागरूकता गोष्ठी आयोजित
रुपईडीहा, बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बा बाबागंज स्थित रामप्यारे इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे समिति पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरण एवं पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि चेयरमेन रुपईडीहा डॉ. उमाशंकर वैश्य व विशिष्ट अतिथि कोतवाल रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने सयुंक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम समिति पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अथितियों को बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. वैश्य ने कहा हर किसी को पूर्ण समर्पण व निस्वार्थता के साथ समाजसेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कोतवाल रूपईडीहा श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि समय-समय ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम से हमारा समाज सुरक्षित होता है। कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान होता है साथ ही अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश भी लगता है। महिला आरक्षी प्रिया पाण्डेय द्वारा गोष्ठी मे मौजूद सैकड़ों छात्राओं, महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-पांच अभियान के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मिशन, कन्या सुमंगला की जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष महराजदीन वर्मा, समिति संरक्षक डॉ ए एम सिद्दीकी, संगठन मंत्री बद्री सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            