ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

राम केवट संवाद सुन भाव विभोर हुए दर्शक : आज मैंने आपको पार उतारा, जब मैं आऊं तो भवसागर से पार लगा देना

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Sep 27, 2025

बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी द्वारा शहर के बशीरगंज स्थित राम लीला मैदान में मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा राम लीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। शनिवार को दशरथ मरण, केवट संवाद, निषाद मिलन का मनोरम मंचन किया गया। रामलीला देखने स्थानीय और दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया। देर रात तक लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। राम, लक्ष्मण और सीता की वन गमन के समय भीलों के राजा निषादराज से भेंट हुई। निषादराज प्रभु राम को देखकर दुखी होने के साथ बाद में आनंदित हो उठे। निषादराज ने आदर सत्कार कर बस्ती में रुकने का प्रभु श्रीराम से आग्रह किया लेकिन प्रभु राम ने पिता के वचनों से बंधे होने की बात कहीं। राम-केवट संवाद की लीला मंचन देकर दर्शक प्रभु राम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, कमल शेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राहुल राय, जय जय अग्रवाल, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, अंशुमान यज्ञसैनी, नन्हे लाल लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें