ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

28 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : पकड़ी गई स्मैक की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Sep 28, 2025

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 18 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा 10 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। कुल 28 ग्राम स्मैक पकड़ी गई। स्मैक की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा रमेश सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में थाना रूपईडीहा मिशन शक्ति प्रभारी म.उ.नि. दीक्षा पटेल व उ.नि. सूर्यभान मय हमराही पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को संयुक्त पेट्रोलिंग व आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व दशहरा के दृष्टिगत स्थापित दुर्गा प्रतिमा की चेकिंग व पाण्डाल चेकिंग के दौरान भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 651/02 से 100 मीटर आगे भारतीय क्षेत्र जमुनहा से स्मैक तस्कर मो. रईश पुत्र मो. रफीक निवासी चिकवन मोहल्ला मुनीरगंज कस्बा रूपईडीहा थाना को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को पेशी हेतु न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में म.उ.नि.दीक्षा पटेल, उप निरीक्षक सूर्यभान, हे.का.अर्जुन प्रसाद मौर्य, म.का.उर्मिला सिंह, प्रिया पाण्डेय, प्रियंका वर्मा व एसएसबी टीम एएसआई स्वरूप सिंह, बालाराजू, विश्वजीत कुमार, पाटिल बन्दना अन्ना, के.कल्पना बेन मय डाग हैडलर शामिल रहे। वहीं थाना मोतीपुर पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोतीपुर आनन्द कुमार चौरसिया द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र बलईगांव से अभियुक्त अजय दराई पुत्र विष्णू बहादुर दराई निवासी ग्राम सीतापुर वार्ड नं. 06 जिला बांके राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसके विरूद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मोतीपुर आनन्द कुमार चौरसिया, उ.नि.शिवेश कुमार शुक्ला, हे.का.पंकज सिंह, हे.का.विनोद यादव शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें