: सम्पूर्ण शिक्षा को सहयोग प्रदान करेगा स्मार्टफोनः सांसद
Admin
Tue, Apr 11, 2023
रिसिया, बहराइच। रिसिया के गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अक्षयबर लाल गौड़ सांसद बहराइच रहे। साथ ही महाविद्यालय के प्रबंध समिति प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ सोहन लाल श्रीवास्तव, संस्थापक पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने सरस्वती का पूजन अर्चन किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांसद श्री गोड़ ने कहा स्मार्टफोन आपको शिक्षा के लिए दी जा रही है जिससे शिक्षा प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को दूर की जा सके। यह योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ आधुनिक भारत और निर्माण के लिए लागू की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी ने पात्र छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कराया तथा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रदली में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके माध्यम से छात्र आधुनिक शिक्षा प्रदली के माध्यम से भारतको विश्व गुरु बना सकती है। ऑनलाइन शिक्षा के चलते प्रदेश सरकार ने यह योजना स्नातक छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपलब्ध कराया एवं सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिजिशक्ति नोडल डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्नातक वर्ग के 117 छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। ईडीपी प्रमुख धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने इस योजना से लाभान्वित हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मोबाइल के सदुपयोग करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम का समापन बंदे मातरम से हुआ। इस अवसर पर डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, रीति श्रीवास्तव, जय प्रकाश अग्रहरी, श्रवण मित्तल, डॉ सुभाष चंद, प्रो मिथिलेश कुमार चौबे, प्रो दयाराम यादव, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, सुबी खान रीकेस्वर प्रसाद विश्वकर्मा, रावेंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार राहुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन