: छात्रवृत्ति के लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए समयसारिणी निर्धारित
Admin
Mon, Apr 17, 2023बहराइच। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर कक्षाओं 11 एवं 12 के लिए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए पुनः पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारणी निर्गत की गयी है। जिसके तहत शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 17 से 19 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई है। सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थानों के लॉगिन पर प्रदर्शित करने, आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा आनलाइन ठीक करके संस्था में जमा करने हेतु प्रिन्ट निकालने के लिये 03 मई से 10 मई तक की तिथि निर्धारित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शंकर ने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थानों में जमा करने, छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों को विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 03 मई से 13 मई तक की तिथि निर्धारित है। श्री शंकर ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत निर्धन, अनुसूचित जाति/अनसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं तथा शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा की है निर्गत समयसारिणी के अनुसार अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन