जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण : बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
 
                    Kunwar Diwakar Singh
Fri, Sep 26, 2025 
            
            बहराइच। जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच विराट शिरोमणि, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कारागार निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, चिकित्सालय सहित विभिन्न बैरकों का भी निरीक्षण किया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने डीएम, एसपी, अपर जिला जज, सीजेएम के साथ कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को कपड़ा, खिलौना, बिस्कुट व चॉकलेट इत्यादि का वितरण भी किया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गईं। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर अंकित कुमार व माधुरी तिवारी, डॉ अनिल कुमार वर्मा व अन्य संबंधित मौजूद रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            