ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

: हजरत अली की शहादत पर निकाला जुलूस

अली अली की गूंजी सदाएं
जरवल, बहराइच। हजरत अली की शहादत पर अकीदत के साथ नगर के वैराकाजी से जुलूस निकाल कर अपने कदीमी रास्ते होते हुए करबला पहुंचा। हजरत अली 21 रमजान को दरगाह हजरत अब्बास जरवल में एक मजलिस हुई। जिसको खिताब किया। इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद जरवल अजीम अब्बास ने जिसमे उन्होंने हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि जुल्म के खिलाफ खामोशी जुल्म का साथ देना है। बाद मजलिस अंजुमन ने मातम करते हुए ताबूत को अपने कदीमी रास्तों से ले जाकर दफ्न किया। इस मौके पर शावेज काजमी, मोनिस, डॉक्टर अब्बास हैदर, मिंटू, कमर कल्बे हुसैन, शब्बीर हुसैन, मजहिर हुसैन, हुसैन शादाब, हुसैन मुंतजिर, हुसैन मोहसिन, हुसैन शबी, शाहिद, अब्बास हैदर, हुसैन तफसीर आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें