ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

विधायक ने 3 करोड़ की लागत से बने 50 बेड के भवन का किया लोकार्पण : विधायक ने स्वास्थ्य शिविर के स्टालो का लिया जायजा

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Sep 29, 2025

पयागपुर, बहराइच। सोमवार को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने स्थानीय सीएचसी पर नवनिर्मित 3 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार 50 बेड के भवन के शिलापट का समारोह पूर्वक अनावरण कर क्षेत्रवासियों को नई सौगात दी। अब स्थानीय सीएचसी की क्षमता 100 बेड के अस्पताल की हो गई है। इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े पर रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत बीते 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया गया है। जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। दूसरी ओर स्थानीय सीएचसी पर 50 बेड के भवन का विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन बीपीएम अनुपम शुक्ल ने किया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, डीपीएम सरजू खान ने संचालित अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेन्द्र तिवारी ने सभी का कार्यक्रम में अभिवादन किया। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने चल रहे स्वास्थ्य शिविर के स्टालो का जायजा लिया। लाभार्थियों से मिल रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले में रेडक्रास संस्था के सदस्य सीएचओ राजनाथ सिंह, अनुराग सिंह, छवि शर्मा, राहुल मित्तल किशन केडिया, मंगल चंद्र, कृष्ण चंद्र शुक्ल आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में निशंक त्रिपाठी, उमाशंकर तिवारी, आनंद पाण्डेय, प्रदीप त्रिपाठी, मुकेश शर्मा, जागेश मिश्रा, जगदेव पाण्डेय, रोहित मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, अनिल राठौर, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें