ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

सांसद आनंद गौड़ ने किया रुपईडीहा बाजार का दौरा : व्यापारियों से की मुलाकात

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Sep 28, 2025

रुपईडीहा, बहराइच। भारत-नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में रविवार को बहराइच के सांसद आनंद गौड़ ने बाजार का दौरा कर स्थानीय व्यापारियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों के संबंध में व्यापारियों से विस्तृत चर्चा की। सांसद ने बताया कि जीएसटी दरों में की गई कटौती से उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे केंद्र सरकार के इस निर्णय को आम जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार ने उनके हित में क्या कदम उठाए हैं। सांसद गौड़ ने कहा कि उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि व्यापारी वर्ग उपभोक्ताओं तक सटीक जानकारी पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें