: ट्रांज़ेक्शन फेल धनराशियों के भुगतान की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल
 
                    Admin
Mon, Apr 17, 2023बहराइच। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि जनपद में वर्तमान में ई-कुबेर व्यवस्था के तहत कोषागार से डी.डी.ओ. पोर्टल के माध्यम से भुगतान किये जा रहे हैं, जिससे कतिपय धनराशियॉ या ट्रांज़ेक्शन विभिन्न कारणों से यथा खाता संख्या/आई.एफ.एस.सी. कोड सही न होने/खाते का संचालन अवरूद्ध होने अथवा अन्य कारणों से फेल हो जाते हैं जो डी.डी.ओ. पोर्टल पर प्रदर्शित होते हैं, जिन्हें आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा शासनादेश संख्या 12/2016 दिनांक 23 अगस्त 2016 के प्रस्तर 3/(4) में दी गयी व्यवस्थानुसार सामान्य देयक प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जाता है। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में फेल हुए ट्रांज़ेक्शन को चालू वित्तीय वर्ष में 30 अप्रैल तक भुगतान किये जाने की व्यवस्था दी गयी है, तत्पश्चात उक्त धनराशि लैप्स हो जायेगी। इस सम्बन्ध में श्री प्रजापति ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विलम्बतम 25 अप्रैल तक कोषागार में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि सम्यक परीक्षणोंपरान्त उनके भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। विलम्ब से प्रस्तुत देयक की धनराशि के लैप्स होने पर कोषागार उत्तरदायी नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            