: स्पार्किंग के चलते लगी आग, छप्पर के नीचे सो रहे युवक की झुलसकर मौत
 
                    Admin
Tue, Apr 18, 2023बहराइच। थाना पयागपुर में आग लगने की घटना से एक व्यक्ति की मौत होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना पयागपुर अन्तर्गत ग्राम परसिया में अचानक लाइट में स्पार्क होने के कारण आग लग गई। जिससे ननके पुत्र गुरदयाल गुप्ता उम्र करीब 22 वर्ष जो अपने छप्पर के नीचे सो रहा था आग की चपेट में आने के कारण मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। उसका भाई प्रमोद गुप्ता आग की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा आग से प्रभावित घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            