मेडिकल कालेज में एमटीपी प्रशिक्षण सम्पन्न : श्रावस्ती, बलरामपुर व गोंडा के चिकित्सक हुए प्रशिक्षित
 
                    Kunwar Diwakar Singh
Sat, Sep 27, 2025 
            
            बहराइच। मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के मिशन निदेशक के निर्देश और प्रधानाचार्य डॉ. (प्रो.) संजय खत्री के मार्गदर्शन में एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जनपदों से आए चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अब ये चिकित्सक अपने-अपने तैनाती स्थलों पर जाकर मरीजों को एमटीपी की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ. ममता बसंत और डॉ. मंत देव उपस्थित रहे। जबकि मीडिया प्रभारी एवं चिकित्सालय प्रबंधक रिजवान ने भी सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            