ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

: डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने गल्ला मण्डी परिसर का किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम के लिए चयनित स्थल का लिया जायज़ा
बहराइच। नगरीय निकाय चुनाव अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नगर पंचायत रिसिया के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के लिए चयनित किए गए स्थलों एवं कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहा.अभि. अंकित वर्मा, समरजीत सिंह व बिशन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतगणना तक के कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें