ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

विधायक पयागपुर ने दिव्यांगजनों को वितरित किये सहायक उपकरण : विकास खण्ड हुज़ूरुपर में आयोजित हुआ वितरण शिविर

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Sep 28, 2025

बहराइच। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय हुज़ूरपुर में शनिवार को आयोजित वितरण शिविर में मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मंजरी भारद्वाज, खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर अनुभा श्रीवास्तव सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ पात्र दिव्यांगजनों को 10 व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र (कान मशीन) व 10-10 ब्रेल किट तथा स्मार्ट केन इत्यादि सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के पीछे सरकार की यही मंशा है कि हाथ, पैर, ऑख, कॉन अथवा मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के माध्यम से मदद की जाए, ताकि उनके जीवन में कुछ आसानी हो सके। श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर आयोजन का उद्देश्य है कि दिव्यांगजनों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके। उन्होंनेे सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्रता रखने वाले सभी दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, पेंशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं से आच्छादित करें ताकि दिव्यांगजन भी अपने जीवन में किसी प्रकार की कमी महसूस न करते हुए दूसरे सामान्य लोगों की तरह अपना जीवन जी सकें।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें