: बढ़ती तपिश व लू के मद्देनजर विद्यालय के समय में परिवर्तन की उठी मांग
Admin
Sat, Apr 15, 2023
संगठन पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा मांग पत्र
बहराइच। तेज धूप, लू व बढ़ती गर्मी से विद्यालय के समय में परिवर्तन एवं रमजान के आखिरी जुमा पर अवकाश घोषित करने करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ज्ञापन सौंपा। शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्यालय समय में परिवर्तन तथा 21 अप्रैल को जमात उल विदा (रमजान) का अवकाश घोषित करने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए अव्यक्तराम तिवारी से मुलाकात कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय जाने वाले छात्र घर से पैदल ही आते जाते है, तेज धूप और लू से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसलिए नौनिहालों की सेहत को ध्यान में रखते हुए छात्र हित तथा दूरदराज के क्षेत्र में पढ़ाने जा रहे शिक्षकों के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, संगठन ने रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जमात उल विदा का अवकाश घोषित करने के लिए भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विषयगत मांग पत्र सौंपा। जिस पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बीएसए ए.आर. तिवारी ने कहा कि उपरोक्त दोनों मांग पत्र तत्काल जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिए जाएंगे तथा निश्चित रूप से उनके द्वारा शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल, रवि मोहन शुक्ल एवं फखरपुर के संयोजक घनश्याम मिश्र उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन