ब्रेकिंग

खराब मौसम बना रेस्क्यू आपरेशन में बाधक

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

06 नवम्बर को आयोजित होगी लोक सुनवाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद के लिए निर्धारित है 2.05 लाख मी.टन धान खरीद का लक्ष्य

Ad

: पैसे न मिलने पर ठेकेदारों ने बंद कराई पैक्सपैड ऑफिस

बहराइच। पैक्सपैड बहराइच के अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला विगत 7 महीनों से अपने ऑफिस से लापता है। जिससे ठेकेदार परेशान है। ठेकेदारों की चेक धनराशि भी बाउंस हो रही है। जिससे नाराज ठेकेदारों ने ऑफिस में ताला लगा दिया। दीपावली के समय पर भी ठेकेदारों द्वारा ऑफिस को बंद कराया गया था तब इन लोगों ने कहीं से थोड़ा थोड़ा पैसा करके दिया था। मंगलवार को फिर यह समय आ चुका है इनकी ऑफिस में ताला लग चुका है और इनका कई काम जनपद में अभी अधूरे पड़े हुए हैं। जिससे सांसद, विधायक भी नाराज हैं। जिलाधिकारी ने कई बार चेतावनी भी दी है लेकिन इनको सुधरने का नाम नहीं लिया जा रहा है।

आखिर कौन है दिलीप शुक्ला
बहराइच। दिलीप शुक्ला के बहराइच में कई भट्टे भी चल रहे हैं और कई गाड़ियों के मालिक भी है। एक गाड़ी से मुख्य विकास अधिकारी बहराइच भी चल रही हैं। क्या इसी वजह से अभी तक इनके ऊपर कार्रवाई नहीं हुई और खुद का प्लांट भी रत्नापुर के पास चल रहा है। भट्ठा अपने बच्चे के नाम पर लिया गया और प्लांट भी दूसरे के नाम पर लिया गया। ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को इनकी रिकॉर्डिंग मैसेज को भेजा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें