भेड़िये के आतंक पर सीएम योगी का सख्त रुख : पीड़ित परिवारों से सीएम ने मुलाकात कर हर संभव मदद का दिया भरोसा
 
                    Kunwar Diwakar Singh
Sat, Sep 27, 2025 
            
            मृतकों को 5 लाख व घायलों को 50 हजार की दी जायेगी सहायता राशि
सीएम ने भेड़िये को पकड़ने या मारने के दिए सख्त आदेश
कॅंुवर दिवाकर सिंह
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के मंझारा तौकली में शनिवार को दौरा किया। आदमखोर भेड़ियों के लगातार हो रहे हमलों पर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अगर भेड़िया पकड़ में नहीं आए तो उसे शूट करने के निर्देश दिए जाएं। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। पिछले कुछ हफ्तों से भेड़ियों के हमलों में चार बच्चों की जान जा चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वन विभाग की टीमें भेड़िए को पकड़ने में नाकाम रही हैं, जिसके कारण शूट एट साइट की परमिशन मांगी गई थी। मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया कि यदि भेड़िए को पकड़ना संभव न हो तो प्रशिक्षित शूटर की मदद से उसे मार दिया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा और घायल को 50 हजार दिया जाएगा। जिनका मकान कच्चा है उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा और जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जाएंगे। सीएम योगी ने प्रशासन, पुलिस, वन विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्रभावित ग्रामीणों को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी। पीड़ित परिवारों की भावनाएँ योगी के सामने एक मां अपने बेटे को याद कर रो पड़ी, जिसने हाल ही में भेड़िए के हमले में जान गंवाई थी। स्थानीय ग्रामीणों में डर और आक्रोश है, बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे और लोग रात-दिन सतर्क रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास खण्ड फखरपुर में 21 टास्क फोर्स टीमें तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त संवेदनशील ग्राम पंचायत के सभी मंजरो में ग्रामवसियों की वालंटियर टीम का भी गठन किया गया है। जिनके द्वारा व्यापक रूप से सम्पूर्ण ग्राम में वन्य जीव से बचाव हेतु जागरूकता एंव निगरानी का कार्य किया जा रहा है। सभी टीमों के सहयोग में संवेदनशील प्रत्येक ग्राम पंचायत के मजरे में पुलिस विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग के कर्मी भी निरन्तर लगे हुए है। मानव वन्य जीव संघर्ष में वन विभाग द्वारा भी जनपद में 06 प्रभागीय वनाधिकारियों के देख-रेख में 32 टीमों का गठन करते हुए ड्यूटी लगाई गई है। वन्य जीव प्रभावित ग्राम पंचायतों में प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रशासन से समन्वय करते हुए रोस्टर में परिवर्तन कराकर सायं 06 बजे से प्रात काल 06 बजे तक निर्बाद्ध रूप से विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद बहराइच आनन्द कुमार गोड़, सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अनुराधा वेमुरी, मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र डॉ रेणु सिंह, वन संरक्षक देवी पाटन वृत्त डॉ सेम्मारन, मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
 
             
                 
         
         
             
             
             
             
             
             
            