: भाजपा ने बहराइच से सुधा देवी तो नानपारा से ओम प्रकाश शर्मा पर लगाया दाव
Admin
Sun, Apr 16, 2023
भाजपा ने दोनों नगर पालिका परिषद एवं छह नगर पंचायतो पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की
बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा रविवार को जनपद के दोनों नगर पालिका परिषद एवं छह नगर पंचायतो पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बहराइच नगर पालिका परिषद से पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल की पत्नी श्रीमती सुधा देवी को तो वही नगर पालिका परिषद नानपारा पर पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पूर्व प्रधान नानपारा देहाती ओम प्रकाश शर्मा पर विश्वास जताया है। जिले के नगर पंचायत के 6 सीटों के क्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ उमाशंकर वैश्य को कैसरगंज से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की पुत्री विजय पुष्पमड को जरवल स,े श्रीमती कोमल गुप्ता पयागपुर से, श्रीमती सीमा सिंह रिसिया बाजार से, श्रीमती गायत्री देवी मिहींपुरवा से जीतेंद्र कुमार मद्धेशिया को प्रत्याशी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है मैं शहर के जनमानस संभ्रांत नागरिकों मतदाताओं और अपने संगठनात्मक टीम के आशीर्वाद से सभी के बीच जाकर पार्टी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के आधार पर सहयोग और जीत के लिए आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रत्याशी का नामांकन 17 अप्रैल को 11ः30 सिद्धनाथ मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ नामांकन कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद नानपारा के प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी के मुझ जैसे कार्यकर्ता पर जो भरोसा दिलाया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के चेहरे अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा से हर्षित दिख रहे हैं। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा ने दी।
विज्ञापन
विज्ञापन