: लूट के शिकार घायल सर्राफा व्यवसाई से डीआईजी ने की अस्पताल में मुलाकात
Sat, Feb 10, 2024
बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर सर्राफा व्यवसाई को लूटा था
दुकान बंद कर देर शाम घर वापस लौट रहा था व्यापारी
बहराइच। लूट के शिकार हुए सर्राफा व्यवसायी से मेडिकल कालेज पहुंचकर देवीपाटन मंडल डीआईजी अमरेंद्र सिंह ने मुलाकात की व घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए। गौरतलब हो कि शुक्रवार देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर नगदी व जेवरात लूट ले गए थे। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। गौरतलब हो कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवालाबाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी सर्राफा व्यवसाई हैं। प्रतिदिन की तरह वह बुधवा गांव में स्थित दुकान को शुक्रवार देर शाम 8 बजे बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में नई बस्ती नहर पुलिया के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर 50000 नगदी और सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए थे। घायल व्यापारी सड़क पर ही पड़ा रहा था। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब सड़क पर व्यापारी को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी। घायल को स्थानीय चिकित्सालय से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। कोतवाल नानपारा मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि लूट की घटना पर पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना स्थल का देर रात निरीक्षण किया था और प्रभारी निरीक्षक नानपारा मिथिलेश राय को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया था कि लूट की वारदात हुई है। खुलासे के लिए चार टीम लगाई गई है। जल्द घटना का अनावरण कर लिया जाएगा। मामले में जानकारी के बाद डीआईजी देवी पाटन मंडल अमरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार अस्पताल पहुंचकर पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की तथा घटना के संबंध में पूछताछ की। डीआईजी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिया।
: बालिका का हमलावर जेल रवाना
Thu, Feb 8, 2024
बहराइच। घर में घुसकर युवती पर चाकू से किये गए हमले में फखरपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि थाना फखरपुर के कुण्डासर निवासी बाबादीन के घर में कुछ लोग चोरी की नियत से बुधवार रात्रि घुसे थे। चोरों द्वारा लाइट बंद की जा रही थी। तभी उनकी बेटी प्रिया की नींद खुल गई। जैसे ही प्र्रिया ने विरोध किया तो उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। छीनाझपटी में एक युवक का नकाब खुल गया था। जिससे उसकी पहचान हो गई। हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर मुअसं. 66/23 धारा 456, 460, 324, 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसमें एक अभियुक्त संदीप पाण्डेय पुत्र रूप नरायन पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
: गोेलवाघाट नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद
Sat, Dec 9, 2023
बहराइच। थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत गोलवाघाट पुल के नीचे नदी के पानी में डूबा एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। जिसका नाम पता अज्ञात है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसका उम्र करीब 22 वर्ष, कद काठी औसत मजबूत इकहरा बदन, रंग गेहूआ, चेहरे पर हल्की दाढ़ी, क्रीम रंग का काली धारीदार स्वेटर, भूरे रंग पैंट, पैरो में काले रंग का मोजा पहने हुआ है। जिस किसी को इसके बारे में कोई जानकारी हो तो चौकी तिकोनी बाग के उप निरीक्षक विकास कुमार वर्मा के मो.न. 8009809977, एसएचओ कोतवाली देहात के मो.न. 9454402977, सीओ सिटी के मो.न. 9454401368 पर सूचना दे सकते हैं।