: गोेलवाघाट नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद
Admin
Sat, Dec 9, 2023
बहराइच। थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत गोलवाघाट पुल के नीचे नदी के पानी में डूबा एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। जिसका नाम पता अज्ञात है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसका उम्र करीब 22 वर्ष, कद काठी औसत मजबूत इकहरा बदन, रंग गेहूआ, चेहरे पर हल्की दाढ़ी, क्रीम रंग का काली धारीदार स्वेटर, भूरे रंग पैंट, पैरो में काले रंग का मोजा पहने हुआ है। जिस किसी को इसके बारे में कोई जानकारी हो तो चौकी तिकोनी बाग के उप निरीक्षक विकास कुमार वर्मा के मो.न. 8009809977, एसएचओ कोतवाली देहात के मो.न. 9454402977, सीओ सिटी के मो.न. 9454401368 पर सूचना दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन