: गला रेतकर युवक की हत्या
Sat, Oct 19, 2024
मां की तहरीर पर छोटे बेटे व उसकी पत्नी समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा आरोपियों की तलाश जारी
थाने की सीमा पर लगाई गई चेकिंग
बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र में शुक्रवार की रात को घर के सामने एक युवक की हत्या कर दी गई। मां ने छोटे बेटे और बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे सरयू नहर के किनारे पर बसे गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र 30 वर्षीय दीपक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब तक घर के लोग दौड़ते तब तक हत्या करने वाले बाइक से फरार हो गए। मृतक की माँ ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी इस बीच उनका बड़ा बेटा दीपक भोजन करके घर के बाहर नहर के किनारे बीड़ी पीने के लिए निकला था इतने में पहले से घात लगाए बाइक सवार कुछ लोगों ने उसके बेटे पर हमला कर उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इस बीच जब तक घर लोग बाहर दौड़े तब तक हत्या करने वाले बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना सुजौली व डायल 112 की टीम मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि मृतक की माँ शांति पत्नी राधेश्याम की तहरीर पर उसके छोटे बेटे रंजीत पुत्र राधेश्याम व उसकी पत्नी नेहा पत्नी रंजीत व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के आरोपी फरार है जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। थाने के चारो ओर सीमा व बैरियर पर पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी है।
दीपक के बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी अब दादी के कंधों पर
मृतक दीपक की मां शांति ने बताया कि दीपक की पत्नी उसे छोड़कर कई वर्ष पहले मायके चली गयी थी लेकिन उनका बेटा 6 वर्षीय शिवम अपने पापा दीपक के साथ ही रहता है लेकिन उसके पिता की हत्या के बाद अब वह अकेला हो गया है। ऐसे में अब उसकी परवरिश की जिम्मेदारी उसकी दादी शांति के कंधों पर आ गई है।
: बदमाशों ने बैंक मित्र से लूटे साढे नौ लाख
Wed, Oct 9, 2024
पैसे वसूलकर बाइक से घर लौट रहा था बैंक मित्र
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
लूट के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
बहराइच। विपिन फर्मो से रुपया वसूलकर लौट रहे बैंक मित्र से बदमाशों ने असलहे के बल पर 9.5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये। बदमाशों ने बैंक मित्र की पिटाई भी की जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जल्द खुलासा के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अंकित कुमार मौर्या पुत्र दिनेश कुमार बेहडा बाजार में संचालित बैंक आफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। इसके अलावा स्पाइस डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बतौर अंकित रात 10 बजे कई फर्मो व बैंक से कुल नौ लाख 51 हजार रूपये लेकर वह बाइक से घर जा रहे थे। रात 10.15 बजे बरदहा बाजार नहर पटरी के पास घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने बाइक रुकवाकर सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिसके बाद नकदी भरा बैग लेकर सभी फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके से एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को घटना के जल्द खुलासा के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना में पुलिस जांच कर रही है। खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
: दो तस्कर गिरफ्तार, सवा किलो चरस बरामद
Wed, Oct 9, 2024
रुपईडीहा, बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सवा किलो चरस के साथ दो तस्करों को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुट्टा चेक पोस्ट से 200 मीटर आगे चेकिंग के दौरान दो तस्कर कृष्णा थापा पुत्र अमर थापा निवासी मनाली कुल्लू हिमांचल प्रदेश व मान बहादुर कुन पुत्र मनीराम कुन निवासी पजाड जिला जाजाकोट नेपाल को 1250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों के विरूद्ध स्थानीय थाना पर मुअसं. 500/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।