: बाइक चोर गैग का पर्दाफास, दो गिरफ्तार, चोरी की चार बाइके बरामद
Sat, Jun 1, 2024
बहराइच। फखरपुर पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास कर चोरी की चार बाइकें बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चोरी की बाइक के साथ जा रहे थे तभी पुलिस की चेकिंग में धर दबोचे गए। थाना प्रभारी फखरपुर ने बताया कि पुलिस टीम के उप निरीक्षक राज नरायन त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार यादव, का.राजवीर सिंह व विकास मिश्रा द्वारा कुण्डासर वजीरगंज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी दोनों अभियुक्त बाइक से पहुंचे। जिनसे कांगजात मांगने पर वह गाड़ी के पेपर नहीं दिखा पाये और न ही वाहन स्वामी का नाम बता पाये। ई-चालान एप पर चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि यह बाइक कैसरगंज बाजार से चोरी की गई थी तथा तीन अन्य चोरी की बाइके शरूख खां के घर के बाउन्ड्री में छिपा कर रखी गई है। पूछतांछ में अभियुक्तों की पहचान मो.हुसैन उर्फ लड्डू पुत्र नौशाद अली निवासी सरायकाजी थाना फखरपुर व शरूख पुत्र जमील निवासी सराय जगना थाना फखरपुर के रूप में की गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की अन्य तीन बाइकें बरामद की गई। अभियुक्तों ने बताया कि वह बाइक चोरी कर नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर बाइकों को बेच देते है। अभियुक्तों ने एक बाइक कैसरगंज व एक कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की थी। पकड़े गए बाइक चोरों के विरूद्ध मुअसं. 216/24 धारा 411, 420, 467, 468 के तहत मामला पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया। अभियुक्त मोहम्मद हुसैन के विरूद्ध थाना फखरपुर, कोतवाली कैसरगंज व कोतवाली नगर में पहले से ही कई मामले दर्ज है।
: महिला से लूट का राजफास, आरोपी गिरफ्तार
Sat, Jun 1, 2024
37600 रुपये नगदी व लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल बरामद
बहराइच। मटेरा पुलिस द्वारा साठ हजार रुपए लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया 37600 रुपए व लूट के रुपये से खरीदा गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक एचएफ डीलक्स भी बरामद की गई है। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया कि लूट में मुअस 128/2024 धारा 392 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। गौरतलब हो कि मटेरा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी महिला ने पांच दिन पूर्व मटेरा चौराहा स्थित लालपुर शिवपुर बैंक शाखा से 60 हजार रूपये नगदी निकाली थी। जिसे बाइक सवारों ने नकदी लूट ली थी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक सवार लुटेरे जमाल पुत्र हसन खान निवासी शंकरपुर और आर्य पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम रामपुर बड़ाई थाना रिसिया ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी ने अपने शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लूटे गए रुपए से 11500 रूपये की एक मोबाइल खरीदा था। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक निरीक्षक बृजभान यादव की टीम ने बहबोलिया मार्ग शंकरपुर से बाइक सवार दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए 37600 रुपये भी बरामद हुए। बरामद बाइक को सीज कर दिया गया है।
: बाइक सवार उचक्कों ने डिग्गी से उड़ाये डेढ लाख
Wed, May 29, 2024
थाना खैरीघाट के तकिया की घटना
बहराइच। बैंक से पैसा निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर घर पहुंचे युवक की डेढ लाख की नगदी बाइक सवार उचक्कों ने पार कर दी। पीड़ित द्वारा अन्य लोगों के साथ बाइक सवार उचक्कों का पीछा किया गया। पर वह कुछ दूर जाने के बाद आंखों से ओझल हो गए और उनका पता नहीं चल सका। मामला थाना खैरीघाट का है। जहां तकिया निवासी कुतबुद्दीन ने बेहडा स्थित बैंक से डेढ लाख रूपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद बाइक की डिग्गी में रखकर घर पहुंचे। घर के बाहर बाइक खड़ी कर पडोस में निर्माणाधीन मकान के राजगीर से बात करने लगे। तभी बाइक सवार उचक्कों ने पहुंचकर उनकी बाइक की डिग्गी में रखा डेढ लाख रूपये लेकर चम्पत हो गए। पडोस में खड़ी बालिका द्वारा कुतबुद्दीन को बताया कि उनकी बाइक की डिग्गी से झोला निकालकर कुछ लोग ले गए है। जिस पर वह अन्य लोगों के साथ उचक्कों की बाइक का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद उचक्के आंखों से ओझल हो गए और उनका पता नहीं चल सका। पीड़ित ने बताया कि उचक्कों में से एक चौखाने की शर्ट पहने था तथा डीलक्स बाइक से सवार थे। मामले में थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उनकी मीटिग में व्यस्तता होने के चलते पूरी बात सम्भव न हो सकी।