: रामगांव के महरी में सशस्त्र डकैतों का धावा
Admin
Sun, Feb 11, 2024असलहों की बट से परिजनों को मार कर लाखों सम्पत्ति लूट ले गए बदमाश
बहराइच। डीआईजी व पुलिस अधीक्षक जहां जिले में अपराध रोकने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त हिदायतें दे रहे है। अधिकारियों का दौरा निरन्तर जारी है। बावजूद इसके बीते एक सप्ताह में अपराधिक घटनाओं में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है। बीती रात्रि थाना रामगांव के ग्राम महरी निवासी देशराज के यहां सशस्त्र डकैतों ने धावा बोलकर लाखों की सम्पत्ति लूट ले गए। विरोध करने पर परिजनों को असलहों के बट, बांका व सरिया मार कर घायल कर दिया। गौरतलब हो कि बीती रात्रि देशराज के घर में सशस्त्र डकैतों ने घर में घुसकर जबरन दरवाजा खुलवाने लगे। 8 से 9 की संख्या में डकैत जबरन घर में घुसकर गृहस्वामी का गला दबा दिया। विरोध करने पर जब अन्य परिजन पहुंचे तो बदमाशों ने प्रमोद सिंह के सर पर असलहे की बट से मार कर घायल कर दिया तथा हाथ पर भी बांका मारकर घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को घायल करने के बाद बदमाश यहां से लाखों की सम्पत्ति लूट ले गए। महिला ने जब बाहर निकलकर शोर मचाया तो ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाशा मौके से भाग निकले। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक बदमाश अपना काम कर जा चुके थे। ग्रामीणों ने रात्रि में ही रामगांव थाने के सीयूजी नम्बर पर फोन किया तो फोन नहीं उठा। पीड़ित महिला ननका ने बताया कि आठ से नौ की संख्या में रात्रि करीब डेढ बजे डकैत जबरन घर में घुसे। डकैत जबरन दरवाजा खुलवाते हुए असलहें की बट से घायल कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी महसी अनिल सिंह, थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने सुबह पहुंचकर मौके की जांच पड़ताल की व पीड़िता से घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं मजे की बात तो यह है कि पुलिस घटना को दबाती रही। खबर के संबंध में जब रविवार सायं 6ः38 बजे थाना प्रभारी शशि कुमार राणा के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो घण्टी बजने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन