: अपहृत युवक बरामद, पांच गिरफ्तार
Thu, Apr 18, 2024
अपहृताओं द्वारा युवक के पिता से मांगी जा रही थी फिरौती
बहराइच। अपहृत युवक को पुलिस द्वारा बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिल्हरिया निवासी रियाज अहमद पुत्र हशमतउल्ला ने बुधवार सायं अपने बेटे अकरम 22 वर्ष के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने मुअसं.153/24 धारा 364ए के तहत दोस्त मोहम्मद के विरूद्ध मामला दर्ज कर दो मोेबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने अकरम को बरामद कर लिया तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि दोस्त मोहम्मद पुत्र सुबराती निवासी चिल्हरिया, कमरूद्दीन पुत्र फारूक निवासी निबिया हुसैनपुर थाना रिसिया, बब्बन सिंह उर्फ संतोष कुमार पुत्र दलजीत सिंह निवासी भयापुरवा, कुलदीप शुक्ला पुत्र श्रीराम शुक्ला निवासी नेवादा, कृष्ण प्रताप उर्फ जज पुत्र सालिगराम शुक्ला निवासी नेवादा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो तमंचा, छह जिंदा कारतूस, एक मारूती कार व मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटनाक्रम के अनुसार अकरम को उसके गांव के दोस्तमोहम्मद द्वारा बहाने से इलाज की बात कहकर बाइक से चिचडी चौराहा ले गया। जहां पर उसके अन्य साथी मौजूद थे। दोस्तमोहम्मद कमरूद्दीन के होटल मुम्बई में काम करता था तथा दोस्तमोहम्मद ने कमरूद्दीन से 80 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। अपने पैसे के लिए दोस्तमोहम्मद ने कमरूद्दीन व अन्य साथियों के साथ मिलकर अकरम के अपहरण की योजना बनाई थी। जहां उसके अपहपरण के बाद उसकों चिचड़ी चौराहा ले गए। वहीं से कार द्वारा कृष्ण प्रताप के घर लेकर बंधक बनाकर उसे रखे हुए थे तथा अकरम के पिता रियाज से फिरौती की मांग कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध कई थानों में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है।
: संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव
Wed, Apr 17, 2024
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बहराइच। बहन के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा पाया गया। लोगों ने जब सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। परिजनों को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। ज्ञातव्य हो कि थाना पयागपुर अन्तर्गत राजापुर कला निवासी जमुना प्रसाद चौहान पुत्र उदय राज की बहन अनीता की ससुराल कोतवाली देहात अन्तर्गत मोहरना में है। बहन के यहां तिलक समारोह था। यमुना प्रसाद अपनी मां को लेकर तिलक समारोह में गया था। जहां से वह रात्रि में लौट रहा था। तभी पयागपुर थानान्तर्गत गोण्डा-बहराइच राजमार्ग पर खुटेहना स्थित पं.अशोक मिश्र महाविद्यालय के निकट शव पड़ा मिला। सूचना पर पयागपुर पुलिस ने उस ले जाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोबाइल नम्बरों से खोजबीन कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि उसके गले में चोट के निशान है। ऐसे में उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
: चोरी की आठ बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार
Sat, Mar 16, 2024
दो बाइकों के इंजन भी बरामद
बहराइच। दरगाह पुलिस द्वारा चोरी की आठ बाइको के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी अन्तरजनपदीय बाइक चोर है। जो बाइक चुराने का काम करते है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि थाना दरगाह प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान अभियुक्त शमशाद उर्फ गुल्ले पुत्र शरीफ, नबी सरवर उर्फ बडकऊ पुत्र हजारी निवासीगण रिसिया जमाल थाना रिसिया व अफसर अली पुत्र समीउल्ला निवासी चिलहरिया थाना रामगांव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आठ बाइक व दो बाइकों के इंजन बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दरगाह में मुअसं. 100/24 धारा 379, 411, 413, 414, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए बाइक चोर बाइकों के इंजन को जनरेटर बनाकर व अन्य पार्टस को दूसरी बाइकों में लगाकर बेच देते थे।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
बहराइच। रूपईडीहा पुलिस के बाबागंज चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा व हमराहियों द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राधेश्याम खटिक पुत्र जामुन खटिक निवासी कमदी जिला बांके नेपाल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह बाइक दीवानी कचेहरी के उत्तरी गेट से चुरायी थी। तभी से यह चोरी की बाइक चला रहा था।