: खेत की रखवाली कर रहे किसान का खून से लतफत मिला शव
Thu, May 16, 2024
बेटे द्वारा थाने में दी गई तहरीर
बहराइचं। मकई की फसल की रखवाली करने गए किसान का शव खून से लतफत हालत में चारपाई पर सुबह पड़ा मिला। सुबह होने पर ग्रामीण जब शौच के लिए खेत को गए तब किसान को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर ग्रामीण जब चारपाई के पास पहुंचे तो उसका शव खून से लतफत हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल मृतक के बेटे को सूचित किया। परिजनों ने जंगली जानवर के हमले में मौत की आशंका जताते हुए थाने पर सूचना दी है। घटना थाना रूपईडीहा अन्तर्गत प्रहलाद गांव भगवानपुर करिंगा की है। जहां मथुरा प्रसाद के 90 वर्षीय वृद्ध पिता फकीरे वर्मा गांव के बाहर खेत में लगी मकई की फसल की रखवाली के लिए रात्रि में गए हुए थे। खेत में ही पड़ी चारपाई पर वह सोये हुए थे। सुबह उनका उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतफत चारपाई पर पड़ा पाया गया। बेटे मथुरा प्रसाद द्वारा घटना की सूचना थाना रूपईडीहा पुलिस को दी गई है। साथ ही साथ जंगली जानवरों से हमला होने की आशंका जतायी गई है। फिलहाल मौत किन कारणों से हुई जंगली जानवर ने हमला किया अथवा किसी ने उनकी हत्या की यह पुलिस की जांच से पता चल सकेगा।
: रघुनंदन यादव हत्याकाण्ड का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
Tue, May 7, 2024
बहराइच। बौण्डी पुलिस व सर्विलांस सेल द्वारा जैतापुर के छत्तरपुरवा निवासी रघुनदन यादव उर्फ हेतु की हत्या में शामिल महिला के नये नवेले प्रेमी एक अन्य अभियुक्त राहुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों राहुल व उसकी प्रेमिका गुड्डी ने अपने पुराने प्रेमी रघुनंदन यादव उर्फ हेतु को मारपीट कर अधमरा करते हुए शर्ट से गला कसकर हत्या कर दी तथा शव को नहर में फंेक दिया था। दूसरे दिन शव ग्रामीणों ने पडा देखा था। जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता मंशाराम यादव की तहरीर पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका गुड्डी देबी पुत्री पुत्तन बेडिया को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि हत्या में शामिल गुड्डी के दूसरे प्रेमी राहुल सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी छत्तरपुरवा जैतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
फखरपुर व नवाबगंज पुलिस द्वारा तीन गिरफ्तार
बहराइच। जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा वांछित व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी फखरपुर करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि मुअसं. 138/24 धारा 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद कुमार गौतम पुत्र राम विलास निवासी खपुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं नवाबगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध शराब के साथ हीरालाल पुत्र बीरन निवासी अडबडवा को गिरफ्तार किया गया। जबकि इसी थाने की पुलिस द्वारा दुर्गेश कुमार पुत्र आज्ञाराम निवासी मोहम्मदपुर परसा डेहरिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को एक पिपिया में 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Mon, May 6, 2024
पहचान बदलकर मुम्बई में रहकर पुलिस को दे रहा था चकमा
बहराइच। मोतीपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलास टीम द्वारा बीते दस वर्षों से फरार 25 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी व थाना मोतीपुर प्रभारी दद्दन सिह के नेतृत्व में गठित पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुअसं. 7/14 धारा 376, 342, 506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफान अंसारी निवासी पचपेडवा जनपद बलरामपुर वर्तमान पता भिवन्डी ठाडे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त 2014 से फरार चल रहा था तथा घटना के बाद अपने गृह जनपद बलरामपुर से मुम्बई में रहने लगा था। वह अपनी पहचान छिपाकर पुलिस के चंगुल से बच रहा था। बलरामपुर में परिजनों से पता करने पर उन्होंने मुम्बई कमाने जाने की बात बताई। इसी को आधार बनाकर जांच पड़ताल कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक म.का.प्रतिमा यादव, अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, हे.का.गुड्डू पाण्डेय, हे.का.रवि शंकर पाण्डेय, हे.का.राजू सिंह, हे.का.करूणेश शुक्ला, हे.का.अनंत यादव, हे.का.विनय कनौजिया, हे.का.प्रदीप कुशवाहा, का.शिवओम अग्निहोत्री, का.आदर्श भट्, का.नितिन अवस्थी, का.आनन्द उपाध्याय, का.नितिन अग्निहोत्री शामिल रहे।