: बालिका का हमलावर जेल रवाना
Admin
Thu, Feb 8, 2024बहराइच। घर में घुसकर युवती पर चाकू से किये गए हमले में फखरपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि थाना फखरपुर के कुण्डासर निवासी बाबादीन के घर में कुछ लोग चोरी की नियत से बुधवार रात्रि घुसे थे। चोरों द्वारा लाइट बंद की जा रही थी। तभी उनकी बेटी प्रिया की नींद खुल गई। जैसे ही प्र्रिया ने विरोध किया तो उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। छीनाझपटी में एक युवक का नकाब खुल गया था। जिससे उसकी पहचान हो गई। हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर मुअसं. 66/23 धारा 456, 460, 324, 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसमें एक अभियुक्त संदीप पाण्डेय पुत्र रूप नरायन पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन