ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: चोरी की आठ बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार

दो बाइकों के इंजन भी बरामद
बहराइच। दरगाह पुलिस द्वारा चोरी की आठ बाइको के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी अन्तरजनपदीय बाइक चोर है। जो बाइक चुराने का काम करते है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि थाना दरगाह प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान अभियुक्त शमशाद उर्फ गुल्ले पुत्र शरीफ, नबी सरवर उर्फ बडकऊ पुत्र हजारी निवासीगण रिसिया जमाल थाना रिसिया व अफसर अली पुत्र समीउल्ला निवासी चिलहरिया थाना रामगांव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आठ बाइक व दो बाइकों के इंजन बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दरगाह में मुअसं. 100/24 धारा 379, 411, 413, 414, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए बाइक चोर बाइकों के इंजन को जनरेटर बनाकर व अन्य पार्टस को दूसरी बाइकों में लगाकर बेच देते थे।

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
बहराइच। रूपईडीहा पुलिस के बाबागंज चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा व हमराहियों द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राधेश्याम खटिक पुत्र जामुन खटिक निवासी कमदी जिला बांके नेपाल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह बाइक दीवानी कचेहरी के उत्तरी गेट से चुरायी थी। तभी से यह चोरी की बाइक चला रहा था।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें