ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: नये नबेले प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने की थी रघुनन्दन की हत्या

बौण्डी पुलिस द्वारा हत्या का राजफाश, प्रेमिका गिरफ्तार
बहराइच। बौण्डी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा रघुनंदन यादव निवासी जैतापुर की हत्या का राजफाश कर घटना में शािमल उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त का गुड्डी देवी पुत्री पुत्तन पत्नी श्रीचन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रघुनन्द ने अपने नये प्रेमी राहुल सिंह के साथ मिलकर उसकी शर्ट से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तार महिला के मुताबिक उसके और मृतक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन अब वह मारपीट करता रहता था। इसी बीच महिला का राहुल सिंह से सम्पर्क हुआ और वह उससे मिलने जुलने लगी। जिसके चलते रघुनन्दन ने उसकी पिटाई की थी। नाराज होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। बीते 1 मई को छत्तरपुरवा में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में महिला बहाने से रघुनन्दन को भी अपने साथ ले गई। रास्ते में वापस आते समय गुड्डी देवी ने राहुल के साथ मिलकर जैतापुर बंधा साइफन नहर के पास रघुनन्दन यादव को मार-मारकर अधमरा कर दिया। पर नहर में पानी न होने के चलते उसकी शर्ट से गलाघोटकर मार डाला व शव को वहीं फेंक दिया था। दूसरे दिन रघुनन्दन यादव का शव पड़ा पाया गया था। जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता मंशाराम यादव की तहरीर पर मुअसं. 102/24 धारा 302 भादवि के तहत गुड्ड पुत्री पुत्तन के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस व सर्विलांस टीम की जांच में गुड्डी देवी ने रघुनन्दन की हत्या की बात स्वीकारी। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त राहुल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें