: अपहृत युवक बरामद, पांच गिरफ्तार
Admin
Thu, Apr 18, 2024
अपहृताओं द्वारा युवक के पिता से मांगी जा रही थी फिरौती
बहराइच। अपहृत युवक को पुलिस द्वारा बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिल्हरिया निवासी रियाज अहमद पुत्र हशमतउल्ला ने बुधवार सायं अपने बेटे अकरम 22 वर्ष के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने मुअसं.153/24 धारा 364ए के तहत दोस्त मोहम्मद के विरूद्ध मामला दर्ज कर दो मोेबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने अकरम को बरामद कर लिया तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि दोस्त मोहम्मद पुत्र सुबराती निवासी चिल्हरिया, कमरूद्दीन पुत्र फारूक निवासी निबिया हुसैनपुर थाना रिसिया, बब्बन सिंह उर्फ संतोष कुमार पुत्र दलजीत सिंह निवासी भयापुरवा, कुलदीप शुक्ला पुत्र श्रीराम शुक्ला निवासी नेवादा, कृष्ण प्रताप उर्फ जज पुत्र सालिगराम शुक्ला निवासी नेवादा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो तमंचा, छह जिंदा कारतूस, एक मारूती कार व मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटनाक्रम के अनुसार अकरम को उसके गांव के दोस्तमोहम्मद द्वारा बहाने से इलाज की बात कहकर बाइक से चिचडी चौराहा ले गया। जहां पर उसके अन्य साथी मौजूद थे। दोस्तमोहम्मद कमरूद्दीन के होटल मुम्बई में काम करता था तथा दोस्तमोहम्मद ने कमरूद्दीन से 80 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। अपने पैसे के लिए दोस्तमोहम्मद ने कमरूद्दीन व अन्य साथियों के साथ मिलकर अकरम के अपहरण की योजना बनाई थी। जहां उसके अपहपरण के बाद उसकों चिचड़ी चौराहा ले गए। वहीं से कार द्वारा कृष्ण प्रताप के घर लेकर बंधक बनाकर उसे रखे हुए थे तथा अकरम के पिता रियाज से फिरौती की मांग कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध कई थानों में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन