: बहराइच के लकड़ी व्यापारी से मुरादाबाद में 50 हजार की अवैध वसूली
Admin
Mon, Apr 10, 2023धमकी देते हुए वनकर्मी बताकर अवैध रूप से पांच लोगों ने वसूली रूपये
वनाधिकारियों सहित डीजीपी को शिकायत भेजकर की कार्रवाई की मांग
बहराइच। किसानों से लकड़ी खरीदकर ट्रक पर लादकर सहारनपुर बेचने जा रहे बहराइच के लकड़ी व्यापारी से मुरादाबाद बाईपास पर अपने आप को सिविल डेªस में वनकर्मी बताने वाले पांच व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से पचास हजार रूपये की धन उगाही कर ली। वह भी तब जब व्यापारी के पास लकड़ी टान्सपोटेशन की परमिट सहित सारे वैध कागजात मौजूद थे। फिर भी अपने आप को वनकर्मी बताने वाले इन कर्मियों ने ट्रकों को सीज करने की धमकी देकर धन उगाही कर ली। पीड़ित ने मामले में वनमंत्री, वन सचिव, प्रधान वन संरक्षक व प्रमुख वन संरक्षक सहित प्रदेश के डीजीपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि बहराइच जनपद के कोतवाली देहात अन्तर्गत गोकुलपुर निवासी कमलेश सिंह उर्फ बब्बन सिंह पुत्र स्व.जगत नरायन सिंह लकड़ी का कारोबार करते है। वह बहराइच व आसपास के इलाकों से किसानों की लकड़ी खरीदकर वैध परमिट द्वारा सहारनपुर ले जाकर बेचते है। बीते 28 मार्च को सागौन के गोल नग 124 ट्रक नम्बर यूपी 40 टी 7229 के द्वारा व एक अन्य ट्रक पर 181 नग वैध कागजात सहित सहारनपुर ले जा रहे थे। माल की सुरक्षा के लिए वह भी अपने निजी वाहन से ट्रकों के साथ चल रहे थे। 29 मार्च को लगभग सुबह 5 बजे मुराबाद बाईपास के निकट पहुंचने पर अपने आप को वन्यकर्मी बताकर पांच व्यक्तियों ने लकड़ी लदे दोनों ट्रकों को रोक लिया। ट्रक चालकों द्वारा इसकी सूचना व्यापारी को फोन के माध्यम से दी गई। जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर यूपी 25 की एक अज्ञात नम्बर की बोलेरो खड़ी थी। जिस पर किसी विभाग का कोई लोगों नहीं लगा था। पांच लोग सिविल डेªस में मौजूद थे। जो अपने आप को वनकर्मी बता रहे थे। पीड़ित व्यापारी ने जब ट्रकों को रोकने का कारण पूछा तो उन लोगों ने कहा कि ट्रकों में अवैध लकड़ी लदी है। जिस पर व्यापारी ने अपने समस्त वन विभाग के वैध कागजात दिखाया बावजूद इसके उन लोगों ने कहा कि यहां हमारा कानून चलता है। एक-एक लाख रूपये प्रत्येक गाड़ी का दो अन्यथा गाड़ी व माल ले जाकर बंद कर दूंगा और दोनों गाड़िया सड़ जायेगी। धमकी देकर इन लोगों ने पप्पू सैनी नाम के व्यक्ति को 20 हजार रूपये नगद दिलवाया और 15 हजार रूपये ओम सांई कम्यूनिकेशन पर आनलाइन भुगतान कराया तथा जैनुलआबादीन के मोबाइल नम्बर 9917606876 पर भी 15 हजार रूपये का आनलाइन भुगतान कराया। जिसके चलते व्यापारी को लाखों रूपये की क्षति हुई। व्यापारी ने बताया कि इन तीन लोगों की टीम में सागर, फारूक व पुष्पेन्द्र नाम के व्यक्ति थे। जो बीते कई वर्षों से इस तरह की अवैध वसूली कर रहे है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले में उचित जांच करावाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन