ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

कन्टेन्सर व डीसीएम में भिड़न्त, चालकों को आयी मामूली चोटे : लखीमपुर-नानपारा हाईवे पर नैनिहा मंडी के पास हुई घटना

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Oct 19, 2025

बहराइच। राष्ट्रीय राजमार्ग लखीमपुर-नानपारा हाईवे पर नैनिहा मंडी से रस्तोगी भट्ठे तक दुर्घटना क्षेत्र लगभग हो गया है। इस सड़क के कम चौड़ीकरण होने के नाते आए दिन इस पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीती रात 12 बजे बिहार से मुरादाबाद जा रहे कंटेनर व पंजाब से कपड़ा लादकर खलीलाबाद जा रही डीसीएम की खपरा चौकी पुलिया के पास आमने सामने भिड़न्त हो गई। जिससे लंबा जाम लग गया। दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटे आई। डीसीएम चालक जसपाल सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी पंजाब के हाथ में चोट लगी तथा ट्रक चालक मोहम्मद सेफ पुत्र तौकीर निवासी रसूलपुर को भी चोट आई। दुर्घटना होने पर कम चौड़ी सड़क होने के नाते जंगल में कोई दूसरा रास्ता न होने पर रात में ही वाहनों की लंबी कतारे लगना शुरू हो गई। जिससे यात्रियों से भारी बसें भी फंसी रही। पुलिस को सूचना मिली। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आवागम बहाल कराया। आवागमन बहाल कराने में पुलिस को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। जिसमें 3 से 4 घंटे लग गए। जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ। मालूम हो कि इस जंगल के बीच निकल रही नेशनल हाईवे को कम चौडी करने से तथा सड़क के बगल पटरी के निर्माण न होने से बड़े वाहन उतरने से कतराते हैं इसीलिए आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है। विगत दिनों अभी मनोना धाम से श्रावस्ती जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस भी इसी क्षेत्र में पलटी थी। इस सड़क पर ना ही कोई वेरीकेटिंग है ना ही कोई ब्रेकर है। न ही दुर्घटनाग्रस्त अभी यह घोषित हुआ है जिसकी वजह से कोई भी सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा है। एकाएक बाहरी गाड़ियां चौड़ी सड़क से कम चौड़ी सड़क पर आते ही कोई ना कोई घटना हो जाती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें