ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

अच्छे जीवन के के लिए वाह्य एवं आन्तरिक स्वच्छता जरूरी : साफ सफाई से शरीर बनता है मजबूत एवं बलिष्ठ

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 15, 2025

कैसरगंज, बहराइच। रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज कैसरगंज के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डा. देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की अगुवाई में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि श्रमदान करने से शरीर स्वस्थ एवं वलिष्ठ बनता है इसलिए अपने परिसर के साथ साथ अपने घरो और आसपास की सफाई करनी चाहिए जिससे आसपास का वातावरण सही रहे। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में श्रमदान प्राथमिक विद्यालयों से सिखाया जाता था जिसमें बच्चें आगे चलकर बिना झिझक के कार्य करें। श्रमदान सभा को प्राध्यापक शेखर श्रीवास्तव, सौम्या पाठक, आलोक सिंह, आईसीएलएम के निदेशक सूरज शुक्ल, परमजीत सिंह, दिलीप वर्मा आदि ने संबोधित किया। अंजली, प्रतीक, रविनंदन वर्मा, रघुवीर, मुस्कान बेगम, रोली विश्वकर्मा, सबनम, नंदनी, हलीमा बेगम, सैय्यदा बेगम, चांदनी सिंह, पूजा कश्यप, सानिया निगार, स्वाति सिंह, रूचि पाण्डेय, अनिल, पारसनाथ आदि छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें