ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: शादी का दबाव बनाने के चलते प्रेमी ने ही मित्र के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या

नानपारा पुलिस द्वारा युवती की सिर कटी लाश का खुलासा, प्रेमी व उसका मित्र गिरफ्तार
बहराइच। युवती की सिर कटी मिली लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शादी का दबाव बनाने के चलते युवती के प्रेमी ने ही अपने मित्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नहर के पटरी किनारे जंगल में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि हत्या में शामिल युवती के प्रेमी अरूण सैनी पुत्र विन्देश्वरी निवासी संकल्पा थाना रूपईडीहा व कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र नंद किशोर विश्वकर्मा निवासी गंगापुर को कोतवाली नानपारा प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा स्वाट टीम प्रभारी दिवाकर तिवारी, सर्विलासं टीम के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक बोगदा, खून से सना कपड़ा, दो मोबाइल सेट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। गौरतलब हो कि बीते 23 जुलाई को कोतवाली नानपारा के हाडा बसेहरी में सिर कटी युवती की लाश नहर पटरी के किनारे जंगल में पड़ी मिली थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि मृतका शीबा पुत्री जैनुलआबादीन 20 वर्ष निवासिनी जोत चांदपारा थाना हरदी बचपन से ही अपने मामा हशमत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी जमोग चर्दा थाना रूपईडीहा के यहां रहती थी। अभियुक्त अरूण सैनी निवासी मल्हीपुर खुर्द भी अपने मामा के यहां संकल्पा रूपईडीहा में रहकर पढ़ाई करता था तथा चर्दा जमोग चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता था। एक वर्ष पूर्व अभियुक्त अरूण सैनी व मृतका के बीच प्रेम संबंध हो गया था। कुछ समय बाद से ही मृतका शीबा अभियुक्त अरूण सैनी पर शादी का दबाव बनाने लगी थी। जिस पर शीबा के मामा द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई थी। बावजूद इसके दोनों मिलते रहे। लगातार शादी का दबाव बनाने के चलते अभियुक्त अरूण सैनी अपने मित्र कुलदीप विश्वकर्मा के साथ बीते 21 जुलाई की रात्रि शीबा को फोन कर संदीप जायसवाल के भट्ठे के पास बुलाया तथा बाइक पर बिठाकर बसेहरी नहर के पास जंगल की झाड़ियों में ले गया। जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाइक की डिग्गी से बोगदा निकालकर उसका सर तथा बाया हाथ काटकर अलग कर दिया था। जिससे उसकी पहचान न हो सके। उसका तथा अपना मोबाइल फोन व बोगदा बोरे में भरकर नहर में फंेक दिया था तथा खून से सने कपड़े मंडहवा गांव के निकट झाडियों में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें