: चोरी की घटना का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Thu, Aug 8, 2024
पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल बरामद
बहराइच। थाना जरवलरोड पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों को कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जरवलरोड पुलिस व स्वाट/सर्विलांस को सफलता मिली। मुअसं. 09/24 अन्तर्गत धारा 457, 380, 413 भादवि. थाना जरवलरोड, मुअसं. 174/2024 धारा 457/380 भादवि. थाना जरवलरोड, मुअसं. 417/2024 धारा 331(4), 305, 317(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात बहराइच से सम्बन्धित अभियुक्तगण तसौवर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा दा. इब्राहिमपुर मझारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता मोहल्ला सराय जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच व. अबू तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जापुरवा दा. पुरैनी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को गुरूवार समय करीब 03.30 बजे धोबी घट्टा लखनऊ रोड से तथा रजनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बैराकाजी जरवलकस्बा थाना जरवलरोड को जरवल कस्बा चौकी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरों के पास से 04 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु,. 02 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक जोडी झुमकी पीली धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु,. तीन जोडी बिछुआ सफेद धातु,. एक माथ बिन्दी पीली धातु,. एक जंजीर पीली धातु व 7700 रुपये नगद बरामद किया गया। थाना जरवलरोड क्षेत्रान्तर्गत बीते 08 जनवरी को कौशल किशोर सिंह पुत्र स्व. दुर्गविजय सिंह निवासी सपसा डिकौलिया थाना जरवलरोड के यहाँ रात को अज्ञात चोर द्वारा आभूषण व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुअसं. 09/24 अन्तर्गत धारा 457/380 भादवि. बनाम अज्ञात तथा 30 जून को अजीत प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पकड़ी दा. करमुल्लापुर थाना जरवलरोड द्वारा 29/30 जून की रात दुकान से नगदी व पान मसाला, सिगरेट, गुटखा आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुअसं. 174/2024 धारा 457/380 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना व पतारसी-सुरागरसी से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम हरिहरपुर रैकवारी में बीते 06.अगस्त की रात्रि राजेश सिंह पुत्र सुखमंगल सिंह व मुन्ना सिंह के घर में चोरी करते समय ग्रामीणों के जगने व शोर करने पर ग्रामीणो द्वारा 01 चोर के पकड़े जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में पंजीकृत मुअसं. 417/2024 धारा 331(4), 305, 317(4) बीएनएस बनाम त्रिलोकी पासी पुत्र राम खेलावन नि. सेमरा, वारिस अलीपुरवा महमूदाबाद, सीतापुर व तीन अन्य अज्ञात में अभियुक्त त्रिलोकी पासी से पूछताछ के आधार पर ग्राम हरिहरपुर रैकवारी में उसके साथ अभियुक्तगण. तसौवर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा दा. इब्राहिमपुर मझारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता मोहल्ला सराय जरवल कस्बा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच, .अबू तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जापुरवा दा. पुरैनी थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच द्वारा मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रजनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बैराकाजी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड बहराइच द्वारा उपरोक्त चोरों से चोरी की सम्पत्ति को खरीदा जाता था। गिरफ्तार चोर तसव्वर पुत्र अली हुसैन निवासी राम स्वरुपपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के विरूद्ध थाना रामनगर, थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, थाना मसौली, थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी व तालिब अबु तालिब पुत्र अल्ताफ निवासी रज्जाप्रवा पुरैनी थाना हुजूरपुर, थाना कैसरगंज में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में थाना जरवल रोड उप निरीक्षक राणाराज सिंह, का. अमरनाथ यादव, उ.नि. आदित्य कुमार, का. व्यास मुनि वर्मा, का. अवधेश यादव, म.का.सीमा पाण्डेय, थाना को.देहात उ.नि. दीनानाथ सागर, का. रामकुमार वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी दिवाकर तिवारी, करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल, अनंत यादव स्वॉट, प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल, आदर्श भट्ट स्वॉट, देवेंद्र मिश्रा स्वॉट, सौरभ त्रिपाठी स्वॉट, आनंद उपाध्याय सर्विलांस सेल, नितिन अग्निहोत्री स्वॉट टीम शामिल रहे।
: छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Sun, Aug 4, 2024
फखरपुर, बहराइच। स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ चाकू दिखाकर गन्ने के खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को थाना फखरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक द्वारा बीते 3 अगस्त को स्कूल से लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ गन्ने के खेत में ले जाकर बसन्तापुर मोड़ के निकट चाकू दिखाकर जबरन दुष्कर्म किया गया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीसीटीवी की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्त कादिर पुत्र गुलजार निवासी खपुरवा थाना फखरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हरदी पुलिस द्वारा चोर गिरफ्तार
बहराइच। हरदी पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पंखा, गैस भट्ठी बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी शमशुद्दीन पुत्र ताहिर निवासी मैगला को गिरफ्तार किया गया।
मारपीट में घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत
बहराइच। जमीनी रंजिश में घायल हुए मासूम की बीती रात्रि इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि बीते 18 जुलाई को थाना विशेश्वरगंज के मझवा बनकट में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें निजाम की पत्नी व उसका एक माह का बेटा घायल हो गया था। जिसका इलाज चिकित्सालय में चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान मासूम बेटे की मौत हो गई। थाना प्रभारी विशेश्वरगंज नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना में पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बच्चे की मौत की धारा विववेचना में बढ़ा दी जायेगी।
पूर्व विधायक के पुत्र पर दबंगों का हमला, कार में की तोड़फोड़
बहराइच। सहयोगी के साथ कार से जा रहे पूर्व विधायक के बेटे के साथ बीती रात्रि कुछ दबंगों ने मारपीट की व उनके वाहन में तोडफोड कर दी। पूर्व विधायक के पुत्र द्वारा कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ज्ञातव्य हो कि शहर के रायपुर राजा सिविल लाइन निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व भाजपा विधायक जटाशंकर सिंह के पुत्र है। बीते देर सायं 6ः30 बजे के निकट अपने वाहन चालक के साथ त्रिमुहानी घाट से अपने घर आ रहे थे। तभी रास्तें में आधा दर्जन युवक जो कि नशे की हालत में धुत थे व सड़क पर चल रहे थे। पूर्व विधायक के चालक राकेश पटेल द्वारा गाड़ी का हार्न बजाने पर वह सभी भड़क गए और सभी ने उनके साथ मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ कर दी। अपने बचाव में पूर्व विधायक के पुत्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर की। जिसके बाद दबंग मौके से हटे। पूर्व विधायक के पुत्र द्वारा दबंग युवकों के नाम तहरीर में दे रखे है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बी.के.मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा।
मिल में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पिता ने बेटे को जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
बहराइच। मिल में काम कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया है। गौरतलब हो कि कोतवाली देहात अन्तर्गत शिवपुरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह शहर के मंगलम फ्लोर मिल में बीते कई वर्षों से काम करता था। रविवार सुबह दो बजे के निकट उनके पिता अमरजीत के मोबाइल पर फोन आया कि उनके बेटे की तबियत खराब है। जिसके बाद वह परिजनों के साथ मिल पहुंचे तो उनका बेटा बेहोशी की हालत में मिला। बेटे को लेकर वह शहर के मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्पेन्द्र के पिता अमरजीत की तहरीर पर दरगाह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि पीएम रिपोट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
: शादी का दबाव बनाने के चलते प्रेमी ने ही मित्र के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या
Sun, Aug 4, 2024
नानपारा पुलिस द्वारा युवती की सिर कटी लाश का खुलासा, प्रेमी व उसका मित्र गिरफ्तार
बहराइच। युवती की सिर कटी मिली लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शादी का दबाव बनाने के चलते युवती के प्रेमी ने ही अपने मित्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को नहर के पटरी किनारे जंगल में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि हत्या में शामिल युवती के प्रेमी अरूण सैनी पुत्र विन्देश्वरी निवासी संकल्पा थाना रूपईडीहा व कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र नंद किशोर विश्वकर्मा निवासी गंगापुर को कोतवाली नानपारा प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा स्वाट टीम प्रभारी दिवाकर तिवारी, सर्विलासं टीम के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक बोगदा, खून से सना कपड़ा, दो मोबाइल सेट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। गौरतलब हो कि बीते 23 जुलाई को कोतवाली नानपारा के हाडा बसेहरी में सिर कटी युवती की लाश नहर पटरी के किनारे जंगल में पड़ी मिली थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि मृतका शीबा पुत्री जैनुलआबादीन 20 वर्ष निवासिनी जोत चांदपारा थाना हरदी बचपन से ही अपने मामा हशमत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी जमोग चर्दा थाना रूपईडीहा के यहां रहती थी। अभियुक्त अरूण सैनी निवासी मल्हीपुर खुर्द भी अपने मामा के यहां संकल्पा रूपईडीहा में रहकर पढ़ाई करता था तथा चर्दा जमोग चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता था। एक वर्ष पूर्व अभियुक्त अरूण सैनी व मृतका के बीच प्रेम संबंध हो गया था। कुछ समय बाद से ही मृतका शीबा अभियुक्त अरूण सैनी पर शादी का दबाव बनाने लगी थी। जिस पर शीबा के मामा द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई थी। बावजूद इसके दोनों मिलते रहे। लगातार शादी का दबाव बनाने के चलते अभियुक्त अरूण सैनी अपने मित्र कुलदीप विश्वकर्मा के साथ बीते 21 जुलाई की रात्रि शीबा को फोन कर संदीप जायसवाल के भट्ठे के पास बुलाया तथा बाइक पर बिठाकर बसेहरी नहर के पास जंगल की झाड़ियों में ले गया। जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाइक की डिग्गी से बोगदा निकालकर उसका सर तथा बाया हाथ काटकर अलग कर दिया था। जिससे उसकी पहचान न हो सके। उसका तथा अपना मोबाइल फोन व बोगदा बोरे में भरकर नहर में फंेक दिया था तथा खून से सने कपड़े मंडहवा गांव के निकट झाडियों में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।