: हत्या की घटना का खुलासा, दम्पत्ति गिरफ्तार
Admin
Tue, Oct 22, 2024
बहराइच। थाना सुजौली पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दम्पत्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह, उ.नि. रमाशंकर यादव, उ.नि. शंकर सिंह, उ.नि.रवि शंकर मय हमराह हे.का. अफजल खान, का. फिरोज खान व म.का.पूर्णिमा देवी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को स्थानीय थाना पर मुअसं. 143/2024 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस में अभियुक्तगण रंजीत पुत्र राधेश्याम निवासी मटेही व नेहा पत्नी रंजीत निवासी मटेही थाना सुजौली को गिरफ्तार किया गया। बीते 18 अक्टूबर को समय करीब 7 बजे दीपक पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मटेही थाना सुजौली को कुदाल के बेंट से मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना क्षेत्र निषाद नगर चहलवा व रामबृक्षपुरवा के बीच नहर के साइफन के पास नहर के पटरी पर बने सिचाई विभाग के कमरे के पास से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
c
विज्ञापन
विज्ञापन