: एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, जल्द खुलासा के दिए निर्देश
Tue, Jul 9, 2024
शिक्षक हत्याकांड के तार खोजने में लगी पुलिस
कैसरगंज, बहराइच। शिक्षक की हत्या घटना के बाद पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहाँ पर मौजूद जनपद स्तरीय फॉरेन्सिक टीम/फील्ड यूनिट से घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाते हुये मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कराकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु निर्देशित गया। साथ ही मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज राजनाथ सिंह व स्वाट प्रभारी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये। गौरतलब हो कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोनारी गांव निवासी श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह 32 सोमवार सायं सात बजे के आसपास घर से कुछ दूरी पर टहल रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग उनके पास पहुंचे और गला रेतकर हत्या कर फरार हो गए थे। काफी देर तक सहायक अध्यापक घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने लगे थे। परिजनों ने बताया कि सहायक अध्यापक का शव दूध डेयरी के निकट पड़ा मिला था। जिससे से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पर कोतवाल राजनाथ सिंह व सीओ रूपेंद्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
बहराइच-लखनऊ मांर्ग पर शव रखकर किया प्रदर्शन
कैसरगंज, बहराइच। थाना क्षेत्र के कोनारी निवासी शिक्षक श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह 32 वर्ष की हत्या के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद लौट रहे परिजनों ने थाना कैसरगंज के निकट बहराइच-लखनऊ मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ग्रामीण शिक्षक की हत्या को लेकर आक्रोशित थे। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा द्वारा पजिनों को समझने के बाद वह शव लेकर चले गए। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। उन्हें किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर चले गए।
: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Sun, Jul 7, 2024
परिजनांे ने लगाया हत्या का आरोप
फखरपुर, बहराइच। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूरी पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। घटना थाना फखरपुर अन्तर्गत खपुरवा की है। जहां सतीश कुमार वर्मा पुत्र रघुराज वर्मा 32 वर्ष का शव रविवार सुबह धर से कुछ दूरी पर लगे बरगद के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों द्वारा युवक की पीट कर हत्या किये जाने के बाद शव लटकाने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी पर पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। परिजनों का कहना है कि मृतक युवक सतीश की पत्नी का गांव निवासी एक युवक से अवैध संबंध है। जिस पर उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीट-पीट कर सतीश की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया है। जिसके बाद उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। परिजनांे ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
पांच हजार नगदी के साथ चोर गिरफ्तार
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच हजार रूपये बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुअसं. 338/24 धारा 457, 380, 411, 413 में वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र नासिर अली निवासी सलारगंज थाना दरगाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच हजार रूपये नगद बरामद किया गया।
दु
ष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बहराइच। नानपारा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुअसं. 350/24 धारा 328, 376, 506 में वांछित अभियुक्त मासूम अली उर्फ ठूठी बाबा पुत्र दूबर निवासी नान्हू जोत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
जरवलरोड, बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग के निकट शीशम के पेड़ में फांसी लगाकर 24 वर्षीय युवक ने जान दी। सूचना पर जरवलरोड पुलिस ने पहुंच कर पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम जुमेरपुर निवासी अनंतराम पुत्र राम अवध 24 वर्षीय ने स्वयं गन्ने के खेत किनारे अटारी बांध रखा था। इस अटारी पर दिन-रात रहकर गन्ने की रखवाली करता था। रविवार को शीशम के पेड़ में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जरवलरोड पुलिस उप निरीक्षक राणा राज सिंह, अमित कुमार, किशन कुमार व कांस्टेबल दिग्विजय यादव, सत्येंद्र गौड,़ कृष्ण मोहन चौरसिया टीम सहित पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के सूत्रों के अनुसार मृतक महिला संबंधी गंभीर धारा में मुकदमा चल रहा था। जिससे परेशान रहता था। सोमवार को पेशी थी संभवत इसी कारण से फांसी लगा ली।
: बाइक व भैंस चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार’
Fri, Jul 5, 2024
पांच चोरी की बाइकें व 4100 रूपये नगद बरामद
रुपईडीहा, बहराइच। स्थानीय पुलिस ने बाइक चोरी व भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरी की मोटरसाइकिले व चोरी की भैंस बेचने पर प्राप्त शेष रूपये 4100 के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी बाबागंज रामगोविन्द वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा अब्दुल सलाम पुत्र जलील अहमद निवासी सीतापुरवा थाना रुपईडीहा, विनोद कुमार उर्फ बिन्दा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर जैतापुर थाना रूपईडीहा को मुखबिर की सूचना पर इण्डो नेपाल बार्डर रोड सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर निबिया तालाब के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की वाउण्ड्री के अन्दर मिट्टी के ढेर के पीछे छिपा कर रखी मोटरसाइकिलो को दिखाया तो 5 अदद भिन्न -भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिले बरामद हुयी। चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।