ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

मिहीपुरवा, बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों का गिरफ्तार का जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों मुझे पूर्व रेलवे क्रासिंग स्थित एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर नगदी व किराने का सामान चोरी कर लिया गया था। दुकान मालिक पवन पोरवाल पुत्र स्वामी दयाल द्वारा घटना की तहरीर थाना मोतीपुर में दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की। शनिवार को जांच के बाद प्रकाश में आए अभियुक्त गोलू उर्फ बृजेश गुप्ता पुत्र स्व. किन्नू प्रसाद निवासी ईदगाह रोड मिहींपुरवा थाना मोतीपुर, रमजान अली पुत्र मेराज अली निवासी हच टावर नयापुरवा थाना मोतीपुर व नफीस पुत्र अतीक खां निवासी नयापुरवा थाना मोतीपुर को चोरी गये माल व उसे बेचकर प्राप्त रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपियों ने रेलवे क्रासिंग मिहींपुरवा परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा कैप्टन सिगरेट 06 डिब्बी, गोल्ड फ्लैक छोटे 02 डिब्बा, गोल्ड फ्लैक बड़ा 01 डिब्बा, विल्स सिगरेट 02 डिब्बा, पान मसाला, एक बैट्री, सेन्टा फ्रूट 02 पेटी, सेन्टा फ्रैश एक पेटी, एप्ल्पन गोल्ड टाफी एक पेटी कीमती लगभग 68000 रुपये को चुरा ले गये थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें