: ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोचा
Sun, Apr 2, 2023
बहराइच। जीआरपी बहराइच ने ट्रेन में यात्रियों का सामान यात्रा के दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। बरामद सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रेलवे अनुभाग गोरखपुर ऑफिस में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बहराइच जीआरपी पुलिस को अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार रात को बहराइच से गोंडा जाने वाली ट्रेन की जांच की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन बहराइच में संदिग्ध की तलाश की गई। तलाशी के दौरान कोतवाली देहात के चिलवरिया निवासी मुस्लिम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोने की दो अंगूठी बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंगूठी चोरी की थी। ट्रेन में यात्रियों से यात्रा करने के दौरान यात्रियों से चोरी करता था। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
: पानी टंकी विकास भवन मार्ग पर अवैध अतिक्रमण की भरमार
Sun, Apr 2, 2023
बेतरतीब लगी फलों की दुकानें दे रही जाम को बढ़ावा
न्यायिक अधिकारियों के आवास के सामने लगी अवैध रूप से फल मार्केट
बहराइच। शहर के पानी टंकी चौराहे से विकास भवन जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण की भरमार है। सड़क के दोनों तरफ लगे अवैध रूप से फलों के ठेले जाम को दावत दे रहें है। इस मार्ग पर हमेशा अधिकारियों का आवागमन बना रहता है बावजूद इसके अवैध अतिक्रमण पर किसी की नजर नहीं पड़ रही। एक तरफ तो फलों की दुकाने लगी हुई है तो दूसरी तरफ सब्जी के ठेले खड़े रहते हैं। जिसके चलते हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इस मार्ग पर न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी है। न्यायिक अधिकारी के आवास के सामने ही अवैध रूप से फल मार्केट लगी हुई है। गौरतलब हो कि प्रदेश में 1 अप्रैल से 15 दिनों के लिए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। बावजूद इसके इस अभियान का असर इस मार्ग पर होने वाले अवैध अतिक्रमण पर नहीं दिख रहा है।
: राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही केंद्र सरकार का षड्यंत्र
Sat, Apr 1, 2023
लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही मोदी सरकार
प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेसी
नानपारा, बहराइच। कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही के विरोध में कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर प्रदेश के कांग्रेसी आंदोलित हैं। इसी के संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शनिवार को विकासखंड नवाबगंज मुख्यालय बाबागंज पर कांग्रेस बिधानसभा प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी नानपारा डॉ ए एम सिद्दीकी एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौंपा। तत्पश्चात अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी डॉ सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की दमन कारी नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही केंद्र सरकार के इशारे पर एक षड्यंत्र के तहत की गई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ ए एम सिद्दीकी विधानसभा प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि लोकतंत्र पर हो रहे कुठाराघात के खिलाफ जन आंदोलन कर भाजपा की नीतियों को बेनकाब किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा व केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे, ब्लॉक उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज, रामसूरत यादव, कृपा राम कौलिक, रसूल खां, जगमोहन शर्मा, सत्यदेव साहू, मोहम्मद शकील, शोभाराम गौतम, मोहम्मद शाकिर व कई कांग्रेसी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।