: पानी टंकी विकास भवन मार्ग पर अवैध अतिक्रमण की भरमार
Admin
Sun, Apr 2, 2023
बेतरतीब लगी फलों की दुकानें दे रही जाम को बढ़ावा
न्यायिक अधिकारियों के आवास के सामने लगी अवैध रूप से फल मार्केट
बहराइच। शहर के पानी टंकी चौराहे से विकास भवन जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण की भरमार है। सड़क के दोनों तरफ लगे अवैध रूप से फलों के ठेले जाम को दावत दे रहें है। इस मार्ग पर हमेशा अधिकारियों का आवागमन बना रहता है बावजूद इसके अवैध अतिक्रमण पर किसी की नजर नहीं पड़ रही। एक तरफ तो फलों की दुकाने लगी हुई है तो दूसरी तरफ सब्जी के ठेले खड़े रहते हैं। जिसके चलते हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इस मार्ग पर न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आवास भी है। न्यायिक अधिकारी के आवास के सामने ही अवैध रूप से फल मार्केट लगी हुई है। गौरतलब हो कि प्रदेश में 1 अप्रैल से 15 दिनों के लिए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। बावजूद इसके इस अभियान का असर इस मार्ग पर होने वाले अवैध अतिक्रमण पर नहीं दिख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन