: बिना परमिट काटे गए सागौन के 60 हरे पेड़
Admin
Sun, Apr 2, 2023
वन दरोगा की मिलीभगत से लकड्कट्टे हो रहे मालामाल
उक्त आरा मशीन पर जंगलात की लकड़ी की चिरान भी की जाती है’
बहराइच। जनपद के 1 रेंज नानपारा अंतर्गत इमलिया गांव में बेखौफ लकड़कट्टों द्वारा बिना परमिट के प्रतिबंधित सागौन के 60 पेड़ काटकर लकड़कट्टे काटकर उठा ले गए। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों प्रतिबंधित प्रजाति के सागौन और शीशम के पेड़ों की कटाई जोरों पर है। उसकी वजह है कि लगातार लकड़कट्टों के द्वारा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ काटकर जहां मालामाल हो रहे हैं वहीं राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। आपको बताते चलें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को निःशुल्क में पौधे उपलब्ध करा रहे हैं। अपने खेत और खलिहान में पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिल सके और पर्यावरण स्वच्छ रहे। लेकिन जनपद बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सूबे के मुखिया के आदेशों को ताक में रखकर वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना परमिट के हरे भरे पेड़ काटकर मालामाल हो रहे हैं वहीं राजस्व को नुकसान पहुंचाकर मालामाल हो रहे है। मामला नानपारा रेंज अन्तर्गत ग्राम इमलिया का है। जहां रामसमुझ वर्मा की बाग में लगे 60 हरे सागौन के पेड़ लगे हुए थे जा ेकि लालबोझी स्थित आरा मशीन संचालक के द्वारा बिना परमिट के काटे गए। इस संबंध में जब डीएफओ बहराइच संजय शर्मा से जानकारी लेने का प्रयास किया तो बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है अभी जानकारी हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन