ब्रेकिंग

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारियां

थाना प्रभारियों को जाँच कर निस्तारित करने हेतु किया आदेशित

पारम्परिक गीतों के साथ छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चना कर किया व्रत का समापन

आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश बच्चों की प्रभात फेरी से होगा

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

Ad

: ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोचा

बहराइच। जीआरपी बहराइच ने ट्रेन में यात्रियों का सामान यात्रा के दौरान चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। बरामद सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रेलवे अनुभाग गोरखपुर ऑफिस में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बहराइच जीआरपी पुलिस को अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार रात को बहराइच से गोंडा जाने वाली ट्रेन की जांच की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन बहराइच में संदिग्ध की तलाश की गई। तलाशी के दौरान कोतवाली देहात के चिलवरिया निवासी मुस्लिम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोने की दो अंगूठी बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंगूठी चोरी की थी। ट्रेन में यात्रियों से यात्रा करने के दौरान यात्रियों से चोरी करता था। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें