: दो सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल
Mon, Apr 3, 2023
बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र में देर रात को अलग अलग स्थानों पर दो सड़क हादसे हो गए। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठारपुरवा गांव के पास रविवार रात लकड़ी से लदी बैलगाड़ी जा रहा थी। रात 10 बजे के आसपास पीछे से बाइक सवार दिग्विजय चौधरी 26 पुत्र राजकुमार, हिमांशु चौधरी 28 पुत्र सत्यदेव चौधरी निवासी सरयू पुरवा माशा डीहा तहसील महसी मुख्यालय स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अनियंत्रित होकर बाइक सहित दोनों सवार बैलगाड़ी के नीचे पीछे से घुस गए। हादसे में दिग्विजय चौधरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हिमांशु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरदी थाने की पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर इसी तरह थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव के पास देर रात बहराइच से पत्थर लादकर गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव की ओर जा रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे फस गई। जिससे बाइक पर सवार छोटकऊ यादव पुत्र मैकू यादव उम्र करीब 25 वर्ष एवं राम पुत्र साहेबदीन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मंगलपुरवा को गंभीर चोंटे आई। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को ट्रक के नीचे से निकालकर एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची हरदी थाने की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच कर कार्रवाई शुरू की।
: वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
Sun, Apr 2, 2023
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही सदर विधायक व जिलाधिकारी
80 संवासियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
दवाओं का हुआ निःशुल्क वितरण
बहराइच। जैनस इनीशिएटिव्स एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सौजन्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा अमीनपुर नगरौर में संचालित वृद्धाश्रम में डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग एक दर्जन अनुभवी चिकित्सको द्वारा वृद्धाश्रम के लगभग 80 संवासियों का निशुल्क परीक्षण, वजन माप, ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर की नाप, हृदय परीक्षण कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह व समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता मौजूद रहे। चिकित्सा शिविर में मौजूद अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिविर में आए हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का संवासी सूर्यलाल मिश्र ने बॉसुरी वादन से स्वागत किया। सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि ऐसे स्थान पर आने से हमारी सोच में बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि यहॉ पर रहने वाले बुज़ुर्गों के बेटे बेटियों का दुर्भाग्य है कि उनके माता-पिता उनके साथ न रहकर यहॉ वृद्धाश्रम में अपनों से दूर जीवन बिता कर रहे हैं। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वे वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत है। अलबत्ता उन्होंने जिम्मेदारान से कहा कि बुजुर्गों की सेवा करने में कतई लापरवाही न करें यह एक पुण्य कार्य है। सदर विधायक ने कहा कि उन्हें यहॉ आने का निरन्तर सौभाग्य प्राप्त होता है। बुजुर्गों के बीच बैठकर उन्हें जो अपनत्व की अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। वृद्धाश्रम में चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए उन्होंने सभी जिम्मेदारान को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे बुजुर्गों को काफी मदद मिलेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बाल्यावस्था से लेकर वृद्धजनों हितार्थ अनेकों योजनाएं संचालित कर रखी है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्पूर्ण समाज कल्याण की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए, स्कूल जाने की अवस्था होने पर निःशुल्क शिक्षा, पुस्तक के साथ कायाकल्प जैसी योजनाएं संचालित है। बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, गरीबों के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, मरीज़ों के लिए आयुष्मान कार्ड तथा किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं संचालित कर संविधान में समाज कल्याण की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। डीएम ने कहा कि वृद्धाश्रम से उनको दिली लगाव है। डीएम ने कहा कि प्रत्येक शुभ मुहूर्त के अवसर पर वह जिले के अधिकारियों के साथ यहां आते हैं। उनका प्रयास है कि निवासित वृद्धजन को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मिलती रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने आयोजक मण्डल व बाहर से आए चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ये हमारे सौभाग्य का विषय है कि बुजुर्गों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जितना प्यार, सम्मान बहराइच जनपद से मिला है वो और कही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वृद्ध हमारे घर व परिवार की शान होते है। जिस घर में बड़े बुजुर्गों को मान दिया जाता है वह घर भरपूर और कुशल, मंगल रहता है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे काम सफल होते हैं और हम उन्नति करते हैं। वे हमारे घर की बुनियाद हैं। कार्यक्रम को जमुनहा ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल, सोनी श्रीवास्तव व अनुज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। शिविर के उपरान्त डीएम ने वृद्धाश्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए प्रबन्धतन्त्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में लखनऊ से आये डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. राजेश चतुर्वेदी, डॉ. रिजवाना, डॉ. अलीम, डॉ. अनु अंकिता स्वप्निल, डॉ. कुंवर रितेश, डॉ. प्रदीप चौधरी, अब्दुल वाहिद, उमेश चन्द्र, नेहा सरोज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. किशन द्विवेदी, बृजेश सिंह, आश्रम संस्थापक कैलाश नाथ पाण्डेय, प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी, पीआरओ पंकज सिन्हा, सचिन श्रीवास्तव, सरदार परविंदर सिंह सम्मी, यशी, रोहिताश श्रीवास्तव हीरू, स्मिता श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
: 172 विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट फोन की सौगात
Sun, Apr 2, 2023
शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा में आयोजित हुआ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम
सदर विधायक व डीएम ने छात्र-छात्राओं को वितरित किया स्मार्ट फोन
बहराइच। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने एवं प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे। शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा में आयोजित निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व विशिष्ट जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने यह बात कही। वक्ताद्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सदर विधायक व डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग शिक्षा ग्रहण करने में करें। विद्यार्थियों के लिए ऐसे गैजेट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यन्त उपयोगी हैं। डीएम व विधायक ने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आहवान किया कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि डीएम डॉ. चन्द्र ने अन्य अतिथियों के साथ महाविद्यालय के 172 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पं. सोनल त्रिपाठी, अनुज श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र धर शर्मा ज्ञानी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख शिवम जायसवाल, संजय मिश्रा, तीरथ सिंह, कमल सिंह, अशोक प्रधान, अनीता पाण्डेय, डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव, डॉ. गणेश प्रसाद, श्याम कुमार चौधरी, सतीश श्रीवास्तव, मन्नू सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम जसवाल, अंकुर श्रीवास्तव, नितेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, पल्लवी, आरती साहू, वैजन्ती श्रीवास्तव सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधानगण, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।