: चेकिंग के दौरान कार से 41 किलोग्राम गांजा बरामद, चार गिरफ्तार
Thu, Mar 30, 2023
पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 41 लाख रूपये
कार से 18 किलोग्राम छोटी सफेद पन्नी, 10 किलो्रग्राम स्लेटी चमकीली पन्नी व 14 किलोग्राम पीली प्लास्टिक की छोटी पन्नी बरामद
बहराइच। चेकिंग के दौरान थाना फखरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से 41 किलोग्राम गांजा के साथ चार अभियुक्तों को धर दबोचा। कार से 18 किलोग्राम छोटी सफेद पन्नी, 10 किलो्रग्राम स्लेटी चमकीली पन्नी व 14 किलोग्राम पीली प्लास्टिक की छोटी पन्नी बरामद की गई। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा मय हमराह पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से चार अभियुक्तों को 41 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गऐ अभियुक्तों की पहचान बलिराम यादव पुत्र राम मनोहर यादव निवासी कोडरी बुबकापुर थाना फखरपुर, राम मनोहर यादव पुत्र कृपाराम यादव निवासी कोडरी बुबकापुर थाना फखरपुर, कुलदीप उर्फ मोनू शुक्ला पुत्र गुरदीन शुक्ला निवासी बाजपेईपुरवा कटहा थाना देहात कोतवाली व बुधसागर मिश्रा पुत्र राजितराम मिश्रा निवासी बाजपेईपुरवा कटहा थाना देहात कोतवाली के रूप में की गई। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 96/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक नरसिंह, उ.नि.राज नारायण त्रिपाठी, का.रामदेव प्रजापति, का.नितेश यादव, का.मनोज वर्मा, का.कमलेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी, हे.का.साहब सिंेह, हे.का.अजीत सिंह, हे.का.राजेन्द्र यादव, हे.का.करूणेश शुक्ला सर्विलांस टीम, हे.का.रवि प्रताप यादव सर्विलांस टीम, का नितिन अवस्थी सर्विलांस टीम, का.आदर्श भट्ट, का.नवीन तिवारी, का.नरोत्तमपुरी, का.मनीष यादव शामिल रहे।
: पोषण ट्रैकर एप पर वज़न फीडिंग में प्रदेश के टाप-टेन में स्थान बनाएं: डीएम
Thu, Mar 30, 2023
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पोषण ट्रैकर एप पर वज़न फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रदेश स्तर पर 93.25 प्रतिशत के साथ डैशबोर्ड पर जिले की प्रदर्शित रैंक 17 है। जबकि बलहा, चित्तौरा, कैसरगंज, मिहींपुरवा, नवाबगंज, रिसिया व शिवपुर का प्रतिशत जिले के प्रतिशत से कम है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित सीडीपीओ परियोजना कार्यालय पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाएं। ताकि जनपद प्रदेश के टाप-टेन में शामिल हो। गृह भ्रमण कार्य की समीक्षा के दौरान ब्लाक बलहा, चित्तौरा, फखरपुर, मिहीपुरवा, शिवपुर की फीडिंग 88.14 प्रतिशत पाए जाने पर सम्बन्धित सी.डी.पी.ओ. को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिला पोषण पुर्नवास केन्द्र मंे मार्च 2023 मे शून्य भर्ती बच्चों वाले ब्लाक महसी, मिहीपुरवा, नवाबगंज, रिसिया, शिवपुर, तेजवापुर के सी.डी.पी.ओ. को प्रत्येक माह मानक के अनुसार बच्चे चिन्हित कराकर भर्ती करने के लिए भेजने के निर्देश दिये गये। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन शासन के निर्देशानुसार करें तथा आशा व ए.एन.एम के साथ समन्वय स्थापित करके दस्तक अभियान को सफल बनाने, इन्कारी परिवारों व कोविड का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। टीएचआर यूनिट में आपूर्तित गेहूं, खाद्य सामग्री का तत्काल शतप्रतिशत वितरण कराने के साथ टीएचआर यूनिट की प्रतिदिन मानिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व अन्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।
: डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
Thu, Mar 30, 2023
बहराइच। बुधवार को देर शाम कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि उनके द्वारा की गई गहन समीक्षा के परिणाम स्वरूप 01 दिन में 5000 गोल्डेन कार्ड बनने से यह बात स्पष्ट है अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कार्य करने की क्षमता है, परन्तु उनको प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी जिम्मेदारान का आहवान किया इसी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ गोल्डेन कार्ड के साथ-साथ अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूरी शिद्दत के साथ लागू करें। डीएम ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विजन के परिणामस्वरूप जनस्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना जैसी अद्वितीय योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से गरीब लोगों को रू. 05 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल रही है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी ज़िम्मेदारान को निर्देश दिया कि जिले के शत-प्रतिशत अर्ह लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें योजना से आच्छादित करें। जिले में 01 से 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल के मध्य चलने वाले दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप सभी तैयारी पूर्ण कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के शुभारम्भ दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी वाहन सहित कलेक्ट्रेट में मौजूद रहेंगे ताकि वृहद स्तर पर कार्यक्रम का श्रीगणेश हो सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि सभी स्थानों पर दवाएं उपलब्ध रहें। डीएम ने कहा कि आमजन में इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाय कि संचारी रोग से पीड़ित होने पर कदापि छोलाझाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ते हुए सरकारी चिकित्सालयों से सम्पर्क करें। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में जनपद को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर डीएम डॉ. प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों का आहवान किया प्रयास कर अन्न योजना में भी शीर्ष स्थान दिलाएं। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर न्यू बार्न केयर यूनिट पूरी तरह से संचालित नहीं हैं। इस स्थिति पर डीएम ने निर्देश दिया कि समस्त सीएचसी पर एनबीसीयू की स्थापना कर उन्हें मानक के अनुसार क्रियाशील भी रखा जाय। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान निर्देष दिये गये कि इकारी परिवारों को धर्मगुरूओं, समाज के जिम्मेदारान तथा अधिकारियों के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्रेरित कर शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराएं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देष दिया कि वाहनों को जी.पी.एस. सिस्टम से लैस कर माइक्रों प्लान के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों का भ्रमण कर बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमएस डॉ. ओ.पी. चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ राज कपूर, उपायुक्त एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीपीएम सरजू खान व अन्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।